Advertisement

आशिकी फेम राहुल रॉय का नया प्रोजेक्ट, निभाने जा रहे 'स्ट्रोक' पीड़ित का किरदार

बॉलीवुड अभिनेता राहुल रॉय आगामी फिल्म स्ट्रोक में दिखेंगे. वे एक स्ट्रोक पीड़ित की भूमिका निभाएंगे. बता दें कि अभिनेता राहुल रॉय हाल ही में ब्रेन स्ट्रोक का शिकार हो गए थे.

rahul roy rahul roy
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 09 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 1:44 PM IST

ब्रेन स्ट्रोक के चलते अस्पताल में भर्ती हुए राहुल रॉय अब एक फिल्म में 'स्ट्रोक पीड़ित' का ही रोल प्ले करने जा रहे हैं. इस फिल्म का निर्देशक नितिन कुमार गुप्ता करेंगे. इसी सप्ताह की शुरुआत में राहुल ने अपने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की थी. जिसमें वह अपनी बहन पिया ग्रेस और भाई रोहित के साथ दिखे. उन्होंने तस्वीर साझा करते वक्त एक कैप्शन लिखा 'फैमिली लव'.  राहुल के फैंस उनको बहुत चाहते हैं. उनकी तस्वीरों पर अपने लाइक्स और कमेंटस द्वारा खूब प्यार देते हैं.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

एक इंटरव्यू में स्ट्रोक फिल्म के निर्देशक नितिन कुमार गुप्ता ने बताया कि राहुल रॉय को उनकी बहन अब घर ले गई हैं और अब उनकी कुछ टाइम के लिए स्पीच थेरेपी चलेगी. साथ में उन्होंने ये भी बताया "इसी महीने राहुल रॉय की फिल्म सयोनी (Sayonee) रिलीज होगी. 

राहुल रॉय का नया प्रोजेक्ट

नितिन ने कहा कि 'स्ट्रोक पीड़ित होने के बाद, रिलीज होने वाली राहुल रॉय की यह पहली फिल्म है और दूसरे प्रोड्यूसर्स को राहुल रॉय के साथ काम करने में हिचक हो सकती है, लेकिन मैं उनके साथ फरवरी से अगली फिल्म बनाने की तैयारी में हूं. राहुल की यह फिल्म एक मर्डर मिस्ट्री पर आधारित होगी. हम फिक्शन को हकीकत के साथ मिलाकर फिल्म प्लान कर रहे हैं." 

बता दें कि राहुल रॉय करगिल में एलएसी मूवी की शूटिंग कर रहे थे और उसी दौरान उन्हें स्ट्रोक आ गया था. जिसके बाद उन्हें एयरलिफ्ट करके मुंबई लाया गया था. राहुल रॉय को हिट फिल्म आशिकी में उनके किरदार के लिए जाना जाता है. उनकी इस फिल्म को भी लोगों ने बेहद प्यार दिया और उन्होंने इस फिल्म से लोगों के दिलों में जगह बना ली. बता दें कि वह बिग बॉस सीजन 1 के विजेता भी रह चुके हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement