
अजय देवगन अपनी फिल्म 'रेड' के सीक्वल के साथ वापस आ गए हैं. साल 2018 में आई ये फिल्म हिट साबित हुई थी. इसमें अजय को इनकम टैक्स ऑफिसर अमय पटनायक के रूप में देखा गया था. अमय ने पहली फिल्म ने रामेश्वर सिंह उर्फ ताऊजी के घर में रेड डाली थी. उनके घर से काला धन निकालने के लिए अमय और उसकी टीम ने ताऊजी की दीवारों तक को उखाड़ दिया है. अब अमय की वापसी हो रही है और इस बार वो दादा भाई नाम के राजनेता के घर में घुसने वाला है.
फिल्म रेड 2 का टीजर रिलीज
फिल्म 'रेड 2' का टीजर सामने आया है, जिसमें अजय देवगन को एक बार फिर अमय पटनायक की वर्दी में देखा जा सकता है. काली शर्ट, ब्राउन पैंट पहने, आंखों पर काला चश्मा लगाए और हाथ में सूटकेस लिये अमय को दादा भाई के घर में घुसते देखा जा सकता है. ये अमय पटनायक की 75वीं रेड है. उसके साथ उसकी टीम है, जो किसी भी कीमत पर पीछे हटने वाली नहीं है.
टीजर में आपको दादा भाई के रोल में रितेश देशमुख देखने को मिलेंगे. फिल्म 'एक विलेन' से रितेश साबित कर चुके हैं कि विलेन के किरदार में उनसे टक्कर लेना काफी मुश्किल है. यहां वो राजनेता दादा भाई के रूप में अलग रौब में दिख रहे हैं. उनकी आंखें बता रही हैं कि वो किसी दो मुंह के सांप से कम नहीं हैं. वो लोगों के सामने अच्छे बनते हैं, लेकिन दुनिया की नजरों से दूर उनका हाल अलग ही है. दादा भाई को अपने जाल में फंसाने के लिए अमय पटनायक चक्रव्यूह रचेगा. ऐसे में अमय और दादा भाई के बीच की जंग देखने में मजा आने वाला है.
फिल्म में अजय देवगन और रितेश देशमुख के अलावा वाणी कपूर, रजत कपूर, सौरभ शुक्ला, सुप्रिया पाठक, अमित सियाल, यशपाल शर्मा जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाएं निभाते नजर आने वाले हैं. बताया जा रहा है कि रवीना टंडन इस फिल्म में कैमियो कर रही हैं. वाणी कपूर फिल्म में अजय देवगन के किरदार अमय की पत्नी के रोल में नजर आएंगी, जिसमें पहले इलियाना डीक्रूज को देखा गया था. फिल्म 'रेड 2' 1 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसका निर्देशन राज कुमार गुप्ता ने किया है.