
बिजनेसमैन और शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने एक्ट्रेस का एक मजेदार वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने 'हंगामा 2' के हिट गाने 'चुरा के दिल मेरा' को कृति सेनन की फिल्म 'मिमी' का ट्विस्ट दिया है. बता दें कि बेटे वियान को जन्म देने के बाद एक्ट्रेस अपनी शेप में वापस आ गई थीं जो अपने आप में काफी इंस्पीरेशनल है. शिल्पा और राज ने अपने पहले बेबी का स्वागत साल 2012 में किया था. इसके बाद सेरोगेसी के जरिए बेटी समीशा का वेलकम हुआ. बेटी एक साल की हो चुकी हैं.
राज ने दिया वीडियो को ट्विस्ट
वीडियो में आप देख सकते हैं कि शुरुआत फिल्म 'मिमी' के डायलॉग से होती है. इसमें कृति सेनन सेरोगेसी के लिए डॉक्टर से पूछ रही होती हैं कि उनका फिगर तो खराब नहीं होगा न? इस पर डॉक्टर कहती हैं कि शिल्पा शेट्टी का फिगर खराब हुआ क्या? इसके बाद इस क्लिप में शिल्पा शेट्टी का हिट गाना 'चुरा के दिल मेरा' आता है, जिस पर एक्ट्रेस धमाकेदार डांस करती नजर आ रही हैं.
इसके अलावा वीडियो में शिल्पा शेट्टी के प्रेग्नेंसी के दौरान की भी फोटोज हैं. साथ ही एक्ट्रेस की बिकनी में बूमेरैंग वीडियो है. राज ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "तो यह लीजिए, यह मेरा चुका के दिल मेरा चैलेंज है. शिल्पा शेट्टी, कृति सेनन, मिमी, हंगामा 2." फैन्स को राज द्वारा बनाया गया यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है. एक फैन ने लिखा, "वाह, क्या मीम बनाया है, लेकिन आपको बता दूं कि शिल्पा हम सभी के लिए एक इंस्पीरेशन हैं. हम सभी उनकी सराहना करते हैं. इन्होंने बहुत मेहनत की है और यह हर चीज डिजर्व करती हैं."
शिल्पा शेट्टी ने रिजेक्ट किया था हॉलीवुड का बड़ा ऑफर, ये थी वजह
मालूम हो कि शिल्पा शेट्टी करीब 14 साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रही हैं. फिल्म 'हंगामा 2' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 23 जुलाई को रिलीज होगी. साल 1994 का फिल्म 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' का हिट नंबर 'चुरा के दिल मेरा' इस फिल्म में रीक्रिएट किया गया है. ओरिजनल गाने में शिल्पा शेट्टी और अक्षय कुमार थे. नए गाने में शिल्पा शेट्टी संग जावेद जाफरी के बेटे मीजान जाफरी नजर आने वाले हैं.