Advertisement

जेल से निकलने के बाद पहली बार Shilpa Shetty संग दिखे Raj Kundra, मंदिर में टेका मत्था

Raj Kundra first public appearance: पोर्न केस में फंसे शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा जेल से बाहर आने के बाद काफी लो प्रोफाइल रहे हैं. एक लंबे समय बाद राज पब्लिक प्लेस पर अपीयरेंस दी है. राज इन दिनों शिल्पा संग हिमाचल प्रदेश में हैं. मंदिर से राज और शिल्पा की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं.

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा (Credit: Instagram) शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा (Credit: Instagram)
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 09 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:48 AM IST
  • पॉर्न केस के बाद पहली बार दिखे राज कुंद्रा
  • शिल्पा शेट्टी संग किए माता के दर्शन

 पोर्न केस में फंसे राज कुंद्रा सितंबर महीने में जेल से बाहर आए हैं. जेल ने बाहर आने के बाद राज मीडिया की नजरों से काफी दूर रह रहे हैं. अभी तक उनकी पब्लिक अपीयरेंस नहीं हुई थी. 

केवल पब्लिक अपीयरेंस ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया से भी राज गायब थे. राज ने कुछ दिन पहले ही अपने दोनों सोशल ट्वीटर और इंस्टाग्राम हैंडल डिलीट कर चुके हैं. इसके विपरित शिल्पा शेट्टी हर जगह नजर आईं और वे लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. 

Advertisement

 

Akshar 2 के प्रोड्यूसर पर डायरेक्ट अनंत महादेवन का आरोप, कहा- मेरी फीस दे दो

राज संग किया मंदिर दर्शन 

शिल्पा इन दिनों फैमिली स हिमाचल प्रदेश में हैं. इस बीच शिल्पा और राज की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में शिल्पा राज का हाथ पकड़े मंदिर के दर्शन करतीं नजर आ रही हैं. शिल्पा की ये तस्वीरें हिमाचल प्रदेश की मां चामुण्डा देवी मंदिर की हैं. शिल्पा ने ही सोशल मीडिया पर अपनी मंदिर विजिट की तस्वीरें व वीडियोज शेयर की हैं, जहां उन्होंने एक लंबे समय बाद राज संग पब्लिक अपीरियरेंस दी है. 

टिप-टिप बरसा पानी में कटरीना कैफ ने पहनी सिल्वर साड़ी, जानें किसने किया डिजाइन

फैंस संग भी तस्वीरें लीं शिल्पा ने 

इन तस्वीरों में शिल्पा फैंस संग पोज करतीं नजर आईं. हालांकि फैंस वाली इन तस्वीरों में राज नदारद थे. शिल्पा की इंस्टाग्राम स्टोरीज व पोस्ट में यह तस्वीरें आपको मिल जाएंगी. 

Advertisement

वैष्णो देवी भी गई थीं शिल्पा 

इन तस्वीरों से पहले शिल्पा वैष्णो देवी के दर्शन करतीं नजर आई थी. हालांकि उस वक्त शिल्पा अकेले ही माता के दर्शन करने पहुंची थी. हालांकि इस वक्त शिल्पा को राज और उनके बच्चों ने कंपनी दी है. मंदिर के अंदर पूजा करते हुए भी शिल्पा की कुछ तस्वीरें हैं, जहां वे अपने इस बुरे दौर के दौरान स्ट्रॉन्ग बने रहने की कामना करतीं नजर आ रही हैं.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement