Advertisement

किसका है वो एक अकाउंट जिसे Instagram पर फॉलो करते हैं राज कुंद्रा, शिल्पा भी नहीं

राज कुंद्रा जेल से वापिस भी आ गए मगर सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल्स का भी काफी सामना करना पड़ा. नवंबर में उन्होंने सोशल मीडिया से विदा ले ली और अपने इंस्टाग्राम-ट्विटर अकाउंट डिएक्टिवेट कर दिए. अब एक बार कुछ चेंजेस के साथ उन्होंने इंस्टाग्राम पर फिर से वापसी कर ली है.

शिल्पा शेट्टी संग राज कुंद्रा शिल्पा शेट्टी संग राज कुंद्रा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:31 AM IST
  • राज कुंद्रा ने फिर की इंस्टाग्राम पर वापसी
  • नवंबर 2021 में कर दिया था अकाउंट बंद

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के हसबेंड और बिजनेसमैन राज कुंद्रा के लिए साल 2021 बहुत बुरा रहा. एक्टर का नाम पोर्नोग्राफी केस में उछला और उन्हें जेल भी जाना पड़ गया. शिल्पा शेट्टी के लिए भी कई लिहाज से ये बहुत मुश्किल वक्त था. राज कुंद्रा जेल से वापिस भी आ गए मगर सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल्स का भी काफी सामना करना पड़ा. नवंबर में उन्होंने सोशल मीडिया से विदा ले ली और अपने इंस्टाग्राम-ट्विटर अकाउंट डिएक्टिवेट कर दिए. अब एक बार कुछ चेंजेस के साथ उन्होंने इंस्टाग्राम पर फिर से वापसी कर ली है. 

Advertisement

किसे इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं राज?

राज कुंद्रा ने अपना एकाउंट डिएक्टिवेट करने के बाद एक बार फिर से इंस्टाग्राम पर वापसी कर ली है. मगर ट्विटर से वे अभी भी गायब हैं. सोशल मीडिया पर वे सिर्फ इंस्टाग्राम पर ही एक्टिवेट हुए हैं मगर उन्होंने अपने अकाउंट को प्राइवेट कर दिया है. इंस्टा पर उनके 9 लाख 77 हजार फॉलोअर्स हैं. वहीं वे सिर्फ एक शख्स को फॉलो कर रहे हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि वो एक शख्स शिल्पा शेट्टी होंगी? मगर ऐसा नहीं है. राज कुंद्रा ने इंस्टाग्राम पर सिर्फ शिल्पा शेट्टी के रेस्तरां के इंस्टाग्राम पेज को लाइक किया है. शिल्पा के रेस्तरां का नाम Bastian Mumbai है.

राज कुंद्रा की इंस्टाग्राम पोस्ट का स्क्रीनशॉट

बीच में शिल्पा शेट्टी और राज के रिश्तों में इस पोर्नोग्राफी केस की वजह से दरारें पड़ने की भी अफवाहें आई थीं. हालांकि कुछ मौकों पर शिल्पा ने अपना गुस्सा भी जाहिर किया था मगर वक्त के साथ दोनों के बीच में सबकुछ नॉर्मल हो गया. पिछले कुछ समय में तो राज कुंद्रा और शिल्पा ने साथ में कुछ ट्रिप्स भी कीं.

Advertisement

India's Got Talent 9: Shilpa Shetty ने सिर पर मटकी रखकर किया डांस, Kirron Kher से मिला सलाम

शिल्पा-राज की घुमाई

दोनों साथ में शिर्डी गए थे और साईं बाबा का आशीर्वाद लिया था. इस दौरान की फोटोज सामने आई थीं. इसके बाद दोनों मसूरी भी गए. इस फैमिली ट्रिप को भी कपल ने फुल एंजॉय किया साथ ही इस दौरान के फोटोज और वीडियोज शिल्पा ने शेयर किए थे. वर्क फ्रंट पर बात करें तो शिल्पा मौजूदा समय में इंडियाज गॉट टैलेंट के नए सीजन में जज की भूमिका निभा रही हैं जिनमें उनके साथ किरण खेर, बादशाह और मनोज मुंतशिर भी हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement