Advertisement

कैसी फिल्में बनाते हैं राज कुंद्रा? साथ काम कर चुकीं गहना वशिष्ठ ने किया खुलासा

ब्री ग्रेड फिल्मों में काम कर रहीं गहना वशिष्ठ ने राज कुंद्रा संग तीन प्रोजेक्ट्स पर काम किया है. गहना ने आजतक से बातचीत के दौरान यह खुलासा किया है कि राज जल्द ही एक नई ऐप लॉन्चिंग की प्लानिंग कर रहे थे.

गहना वशिष्ठ गहना वशिष्ठ
नेहा वर्मा
  • मुंबई ,
  • 21 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 12:24 PM IST
  • राज संग तीन प्रोजेक्ट पर काम कर चुकीं है गहना वशिष्ठ
  • बॉलीफेम ऐप लॉन्च करने वाले थे राज
  • गहना का आरोप कि राज को फंसाया जा रहा है

राज कुंद्रा केस में गहना वशिष्ठ का भी नाम आया है. ऐसे में गहना से जब aajtak.in ने संपर्क करने की कोशिश की, तो गहना ने अपनी सफाई देते हुए कई सारी बातों का खुलासा किया है. बता दें गहना पर भी अडल्ट फिल्म की शूटिंग व गैंग रेप जैसे गंभीर आरोप लग चुके हैं. वे पिछले कुछ महीनों से जेल में ही थीं. खुद के खिलाफ आरोप साबित नहीं होने की वजह से वे इन दिनों बेल पर हैं. 

Advertisement

aajtak.in को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू के दौरान गहना ने बताया, 'मैं फिलहाल मुंबई के बाहर हूं. मैं यही कहना चाहूंगी कि लोग जिस तरह से पोर्न कंटेंट की बातें कर रहे हैं, कोई भी फिल्म पोर्न नहीं है. ये काफी बोल्ड और एरॉटिक फिल्म्स हैं. जो पोर्न की कैटेगरी में नहीं आती हैं. इसे गलत तरीके से पेश किया जा रहा है. मैं उनलोगों से यही कहना चाहूंगी कि जब तक आप फिल्म नहीं देखते हैं, तो उसे पोर्न कैसे कह सकते हैं. किसी भी 30 फिल्मों को टैग कर फंसा दिया. मुझे लगता है, लोगों को भी पोर्न व एडल्ट फिल्मों में फर्क समझ में आता है. पहले लोगों को दिखाएं और उन्हें निर्णय लेने दें.' 

राज कुंद्रा संग पोर्नोग्राफी कंटेंट रैकेट में शामिल यूके बेस्ड प्रोडेक्शन, करोड़ों का है टर्नओवर

 

Advertisement

मैंने राज के साथ तीन फिल्मों में काम किया है

गहना राज के साथ काम करने पर कहती हैं, 'मैंने राज कुंद्रा संग तीन फिल्मों में काम किया है. मैंने उनकी फिल्मों में बतौर एक्ट्रेस काम किया है. मेरे ऊपर राज ने कभी प्रेशर नहीं डाला है. और न ही कुछ छुपाया गया है, ऐसा नहीं है कि पेपर पर कुछ और बात हुई और सेट पर कुछ अलग हो रहा है. बहुत ही प्रोफेशनल तरीके से काम किया है. मैंने जितनी भी फिल्में की हैं, इनके साथ, पोर्न कहना तो बड़ी बात होगी. बहुत ज्यादा एरॉटिक भी नहीं थी. बल्कि उससे ज्यादा एरॉटिक सीन्स तो मैंने बालाजी की गंदी बात में कर रखा है.'

एक्ट्रेस का दावा- राज कुंद्रा ने कही थी न्यूड होकर ऑडिशन देने की बात, Viral Video

राज पर गलत आरोप लगाया जा रहा है 

गहना आगे कहती हैं, 'जब मैं एक्ट्रेस के रूप में इनके साथ काम कर रही हूं और वहां से कोई दवाब नहीं डाला गया है, तो मैं कैसे मान लूं कि राज ने लड़कियों को फोर्स कर काम करवाया है. मुझे लगभग पांच महीने के लिए जेल में डाला गया था. यह आरोप थे कि मैं सेट पर मिली थी, जबकि मैं उस दिन सेट पर थी ही नहीं. मुझे तो कोर्ट पर 7 तारीख को बुलाया गया. 5 को मैं दिनभर थाने में थी, मेरे अगेंस्ट इन्हें कुछ नहीं मिला,तो मुझे वापस भेज दिया गया फिर अपनी मनगढ़ंत कहानी बताकर मुझे जेल पहुंचा दिया. जो कुछ भी बाहर दिखाया गया, वो अलग था और जो सच्चाई है, वो पूरी तरह से अलग है. मुझ पर गैंग रेप का आरोप लगाया गया था, 376 डी के तहत मुझे जेल भेजा गया. ठीक राज कुंद्रा के साथ भी ऐसा ही किया जा रहा है. मेरे साथ भी गलत हुआ था और राज के साथ भी गलत किया जा रहा है.' 

Advertisement

राज एक नया ऐप लॉन्च करने वाले थे 

गहना राज के फ्यूचर प्लान्स पर कहती हैं, 'हमलोग ऑफिस पर कई बार मिले हैं. हमारी मुलाकात एक ऐप लॉन्च को लेकर हुई थी. राज कुंद्रा एक ऐप लॉन्च करने वाले थे, जिसका नाम था 'बॉलीफेम', इस ऐप के लिए मैं एक फिल्म बनाने वाली थी. इसी के लिए हमलोग एक स्क्रिप्ट भी तैयार करने वाले थे, इससे ज्यादा कुछ नहीं बात हो पाई थी.'

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement