
शिल्पा शेट्टी के हसबेंड राज कुंद्रा को पुलिस ने 19 जुलाई की रात पोर्न फिल्में बनाने और उसे रिलीज करने के जुर्म में अरेस्ट कर लिया है. इस खबर के बाद से राज कुंद्रा से जुड़े कई खुलासे एक के बाद एक सामने आने लगे हैं. इस बीच राज का एक पुराना वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जहां कपिल शर्मा उनसे उनकी सोर्स ऑफ इनकम पूछते नजर आ रहे हैं.
द कपिल शर्मा शो के एक एपिसोड में राज कुंद्रा, पत्नी शिल्पा शेट्टी और उनकी बहन शमिता शेट्टी के साथ नजर आए. इस दौरान कपिल शर्मा उनसे मजाक-मजाक में कहते हैं 'फिल्मस्टार्स के साथ फुटबॉल खेलते दिख जाएंगे, कभी फ्लाइट पर, कभी न्यूज में कुछ आ रहा है, कभी कहीं घूम रहे हैं, कभी शिल्पा को शॉपिंग कराने जा रहे हैं.' आगे कपिल कहते हैं 'पाजी हमें भी कुछ बताओ कि बिना कुछ किए पैसा कैसे कमाते हो आप. आप काम में इतने बिजी रहते हो उसके बावजूद भी आप इतना कैसे कमाते हो.'
डायमंड रिंग से लेकर बुर्ज खलीफा में फ्लैट तक, राज कुंद्रा ने शिल्पा को दिए ये महंगे गिफ्ट
अब तक राज ने अपनी क्लीन इमेज बनाई
यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जो कि राज कुंद्रा के अरेस्ट पर किसी तंज से कम नहीं है. वैसे राज कुंद्रा काफी हंसमुख और मिलनसार इंसान के तौर पर नजर आए हैं. वे आए दिन पत्नी के साथ फनी वीडियो कंटेंट्स बनाते रहते थे. हॉलीवुड स्टार्स के चेहरे पर अपना चेहरा लगाकर उनके मजेदार वीडियोज बेहद पॉपुलर थे. लेकिन अब इस केस के बाद राज कुंद्रा की कुंडली ही बदल गई है. राज का हर काम, उनपर लगे आरोप की ओर हिंट दे रहा है.
क्या शिल्पा की वजह से टूटी थी राज कुंद्रा की पहली शादी? वायरल हुआ था ये इंटरव्यू
व्हाट्सऐप चैट में राज के खिलाफ सबूत
बता दें बिजनेसमैन राज कुंद्रा को पोर्नोग्राफिक कंटेंट बनाने के मामले में गिरफ्तार किया गया है. ताजा जानकारी के मुताबिक, राज कुंद्रा एक ऐसे व्हाट्सग्रुप का हिस्सा थे, जिसमें पोर्न फिल्म से जुड़े पूरे बिजनेस पर चर्चा होती है. इस व्हाट्सग्रुप का नाम ‘H’ अकाउंट है, जिसमें राज कुंद्रा समेत कुल पांच लोग शामिल थे. ये सभी लोग भी पोर्नोग्राफिक कंटेंट बनाने के इस बिजनेस में शामिल थे. जो व्हाट्सएप चैट सामने आई हैं, उसमें राज कुंद्रा इस बिजनेस की मार्केटिंग, सेल्स और मॉडल्स की पेमेंट से जुड़े मसलों पर बात कर रहे हैं.