Advertisement

पोर्नोग्राफी केस: क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर की गई दूसरी FIR, राज कुंद्रा की कंपनी के दो लोगों के नाम शामिल

मुंबई क्राइम ब्रांच की प्रॉपर्टी सेल ने गुरुवार को ये केस टेकओवर कर लिया है और अब वे इस मामले की जांच में जुड़ गई हैं. क्राइम ब्रांच का मानना है कि कई और पीड़ित आगे आकर अपनी बात कहेंगे और अपना बयान दर्ज कराएंगे.

राज कुंद्रा राज कुंद्रा
सौरभ वक्तानिया
  • मुंबई,
  • 29 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 2:22 PM IST
  • पोर्नोग्राफी केस में राज कुंद्रा की मुसीबत बढ़ी
  • राज कुंद्रा जेल में बंद, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में
  • शिल्पा शेट्टी ने किया है पति को सपोर्ट

पोर्नोग्राफी रैकेट केस में बिजनेसमैन राज कुंद्रा की मुसीबतें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. इस मामले में दूसरी FIR मुंबई क्राइम ब्रांच की प्रॉपर्टी सेल को ट्रांसफर की जा चुकी है. इस मामले में अब तक 4 आरोपी हैं. जिनमें दो प्रोड्यूसर्स शामिल हैं जो राज कुंद्रा के हॉटशॉट एप में काम करते थे. बाकी के दो आरोपियों में से एक गहना वशिष्ठ हैं. ये केस राज कुंद्रा की मुसीबतें बढ़ाने वाला है.

Advertisement

बढ़ सकती है राज कुंद्रा की मुश्किल

पीड़िता ने अपने बयान में पुलिस को बताया है कि उसकी फिल्मों को राज कुंद्रा के एप हॉटशॉट पर अपलोड किया गया था. एफआईआर में सीधे तौर पर राज कुंद्रा का नाम शामिल नहीं है. लेकिन अगर उनका नाम सामने आता है तो दूसरी FIR को लेकर भी राज कुंद्रा से पुलिस पूछताछ करेगी. मुंबई क्राइम ब्रांच की प्रॉपर्टी सेल ने गुरुवार को ये केस टेकओवर कर लिया है और अब वे इस मामले की जांच में जुड़ गई हैं. क्राइम ब्रांच का मानना है कि कई और पीड़ित आगे आकर अपनी बात कहेंगे और अपना बयान दर्ज कराएंगे.

शिल्पा-राज के सपोर्ट में फिर सामने आईं बहन शमिता, लिखा- ये सिर्फ एक छोटी सी चिंगारी है
 

राज कुंद्रा पर अश्लील फिल्में बनाकर अपने ऐप पर इसे रिलीज किए जाने का आरोप है. राज फिलहाल जेल में हैं. वे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में हैं. पोर्नोग्राफी रैकेट केस का खुलासा इसी साल फरवरी में हुआ था. इसी के बाद से धीरे धीरे सबूतों और पीड़िताओं के बयानों को आधार बनाकर पुलिस ने राज कुंद्रा को गिरफ्तार किया है. इस केस में रोजाना नए नए अपडेट्स सामने आ रहे हैं.

Advertisement

डब्बू रतनानी के कैलेंडर फोटोशूट में ऐश्वर्या राय का स्टनिंग लुक, फैंस कर रहे तारीफ
 

खबरों के मुताबिक, इस केस के सामने आते ही राज कुंद्रा ने अपना मोबाइल नंबर बदल लिया था. कहा ये भी जा रहा कि राज कुंद्रा अपने बी प्लान के साथ भी तैयार थे. राज कुंद्रा के ऑफिस से 120 एडल्ट फिल्में भी रिलीज की गई. पुलिस का कहना है कि राज कुंद्रा जांच में सहयोग नहीं कर रहे. वहीं राज की पत्नी शिल्पा शेट्टी ने हॉटशॉट से अपना कोई भी लिंक होने से मना किया है. शिल्पा ने राज का सपोर्ट किया है और पुलिस को कहा कि वे पोर्न नहीं एरोटिक मूवीज बनाते थे.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement