Advertisement

Pornography case पर बोले राजकुंद्रा- 'मैं शर्म से चेहरा झुका लेने वालों में से नहीं हूं'

हाल ही में मामले में राज का स्टेटमेंट सामने आया है. बिजनेसमैन ने इस मामले में अपनी ओर से सफाई दी है. उन्होंने इस केस में अपनी इनवॉल्वमेंट से इंकार किया है. आइये जानते हैं राज कुंद्रा ने पोर्नोग्राफी केस को लेकर दिए अपने बयान में क्या कहा.

राज कुंद्रा राज कुंद्रा
तुषार जोशी
  • मुंबई,
  • 20 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:38 PM IST
  • राज कुंद्रा ने दी पोर्नोग्राफी केस में सफाई
  • खुद को बताया पूरी तरह से निर्दोष

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के हसबेंड राज कुंद्रा मौजूदा समय में पोर्नोग्राफी केस की वजह से सुर्खियों में हैं. एक्टर इस सिलसिले में जेल में भी रह चुके हैं फिलहाल वे बेल पर बाहर हैं. हाल ही में मामले में राज का स्टेटमेंट सामने आया है. बिजनेसमैन ने इस मामले में अपनी ओर से सफाई दी है. उन्होंने इस केस में अपनी इनवॉल्वमेंट से इंकार किया है. आइये जानते हैं राज कुंद्रा ने पोर्नोग्राफी केस को लेकर दिए अपने बयान में क्या कहा. 

Advertisement

पोर्नोग्राफी केस पर राज कुंद्रा का स्टेटमेंट

बिजनेसमैन राज कुंद्रा ने कहा कि- 'अपने पूरे जीवन में मैं पोर्नोग्राफी के डिस्ट्रिब्यूशन और प्रोडक्शन में कभी भी इनवॉल्व नहीं हुआ हूं. काफी चिंतन के बाद मैंने ये पाया कि मेरी चुप्पी को गलत तरीके से लिया गया है. कई सारे भ्रम और फर्जी आर्टिकल्स मुझे लेकर फैले नजर आ रहे हैं. मैं अपने बात की शुरुआत ये कहते हुए करना चाहता हूं कि मैंने अपने अब तक के जीवन में कभी भी पोर्नीग्राफी वीडियोज का ना तो प्रोडक्शन किया है ना ही डिस्ट्रिब्यूशन. ये पूरी एपिसोड बस अफवाह पर आधारित है. ये मैटर इस कदर विचाराधीन है कि इसे शब्दों में स्पष्ट कर पाना मुश्किल है. लेकिन मुझे न्यायप्रणाली पर पूरा भरोसा है. मैं किसी भी तरह का ट्रायल फेस करने के लिए तैयार हूं. मुझे पता है कि सच की हमेशा जीत होती है.'

Advertisement

 

'हालांकि दुर्भाग्यवश मीडिया और परिवार वालों के सामने तो मैं पहले से ही अपराधी सिद्ध कर दिया गया हूं. इस बात को लेकर मुझे काफी दुख है. मुझे ऐसा लगता है कि कई स्तरों पर मेरे कॉनस्टिट्यूशनल राइट का लगातार हनन हुआ है. ट्रोलिंग, निगेटिविटी और लोगों की गलत मानसिकता का मैं शिकार हो गया हूं. लेकिन चाहें जो भी हो, मैं शर्म से चेहरा झुका लेने वालों में से नहीं हूं. मैं उम्मीद करता हूं कि मीडिया मेरी छवि को अब और खराब नहीं करेगी. मेरी प्राथमिकता हमेशा से मेरा परिवार रहा है. और कुछ भी इससे ज्यादा मायने नहीं रखता. मुझे ऐसा लगता है कि हर इंसान का ये राइट है कि वो डिग्निटी के साथ रहे. मैं भी यही एक्सपेक्ट करता हूं. अपना समय निकाल के मेरा स्टेटमेंट पढ़ने के लिए शुक्रिया.'

Shilpa Shetty का मनडे मोटिवेशन, फैंस को सिखाया कैसे करते हैं डायनेमिक सूर्य नमस्कार

शिल्पा ने घर को संभाला

राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी केस में फंसने के बाद से काफी शांत हैं और लाइमलाइट से पूरी तरह से दूरी बनाए हुए हैं. एक-दो बार ही उन्हें शिल्पा शेट्टी संग स्पॉट किया गया है. जिस दौरान राज कुंद्रा का नाम पोर्नोग्राफी केस में आया था और उन्हें जेल जाना पड़ा था उस दौरान शिल्पा शेट्टी और फैमिली के लिए भी मुश्किल समय था. मगर शिल्पा ने इस दौरान हार नहीं मानी और अपनी फैमिली का पूरी खयाल रखा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement