
पोर्नोग्राफी केस में फंसने के बाद बिजनेसमैन राज कुंद्रा लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. इस बार राज कुंद्रा अपनी प्रॉपर्टी को लेकर चर्चा में हैं, जो उन्होंने वाइफ शिल्पा शेट्टी के नाम ट्रांसफर कर दी है. अचानक राज कुंद्रा ने ये कदम क्यों और किस लिये उठाया जैसे सवाल का जवाब अभी किसी के पास नहीं है. हालांकि, ये सारे जवाब जानने से पहले खबर को थोड़ा विस्तार से समझ लेते हैं.
वाइफ के नाम की करोड़ों की प्रॉपर्टी
Squarefeatindia.com के मुताबिक, बिजनेसमैन राज कुंद्रा ने मुंबई स्थित फ्लैट्स को वाइफ शिल्पा शेट्टी के नाम कर दिया है. रुकिये अगर आप सोच रहे हैं कि राज कुंद्रा ने सिर्फ एक फ्लैट शिल्पा के नाम किया होगा, तो ऐसा नहीं है. राज कुंद्रा ने एक-दो नहीं, बल्कि पूरे पांच फ्लैट शिल्पा शेट्टी के नाम पर ट्रांसफर किये हैं. राज कुंद्रा ने ये फ्लैट्स जुहू की Ocean View नामक इमारत में ले रखे थे. Squarefeatindia.com के संस्थापक वरुण सिंह ने इस खबर की पुष्टि भी कर दी है. राज कुंद्रा की इस प्रॉपर्टी की कीमत 38.5 करोड़ रुपये बताई जा रही है.
Pushpa में Allu Arjun का सिग्नेचर हैंड स्टेप Shehnaaz Gill से किया गया था कॉपी? देखें सबूत
जानकारी के अनुसार, 5,995 स्क्वायर फीट में फैला शिल्पा और राज का ये बंगला जुहू के गांधीग्राम में है. प्रॉपर्टी ट्रांसफर करने के लिये शिल्पा शेट्टी 1.9 करोड़ रुपये की स्टैंप ड्यूटी भी दे चुकी हैं, जिसे 21 जनवरी 2022 को रजिस्टर किया गया है. आपकी तरह हर कोई ये सोच रहा है कि आखिर राज कुंद्रा ने अचानक ऐसा फैसला क्यों लिया.
छोटे से अपार्टमेंट में रहने वाले Salman Khan हैं इन आलीशान प्रॉपर्टी के मालिक, हैरान कर देगी कीमत
पोर्नोग्राफी केस में हुई थी गिरफ्तारी
पीछे साल सितंबर महीने में राज कुंद्रा पर पॉर्नोग्राफी बनाने का आरोप लगा, जिसके बाद उन्हें तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया. इस केस में राज कुंद्रा करीब 2 महीने तक जेल में रहे. जेल से छूटने के बाद राज कुंद्रा ने काफी समय के लिये सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी. पर समय के साथ वो बुरे दिनों को भुला कर आगे बढ़ रहे हैं, जो जरूरी भी है.