
इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर एसएस राजामौली की फिल्म RRR ने धूम मचा दी है. फिल्म के गाने नाटू नाटू ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटिगरी में अवॉर्ड जीता है. लेकिन एक और कैटिगरी में अवॉर्ड पाने से RRR चूक गई है. गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में फिल्म दो कैटिगरी में नॉमिनेट हुई थी. पहली बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग और दूसरा बेस्ट पिक्चर- नॉन इंग्लिश लैंग्वेज. सेकंड कैटिगरी में RRR पिछड़ गई है.
ये अवॉर्ड जीतने से चूकी RRR
RRR बेस्ट मोशन पिक्चर नॉन इंग्लिश कैटिगरी में नहीं जीत पाई. गोल्डन ग्लोब 2023 में ये अवॉर्ड अर्जेंटीना की फिल्म Argentina 1985 को मिला है. बेस्ट मोशन पिक्चर नॉन इंग्लिश कैटिगरी में RRR के साथ कोरियन रोमांटिक मिस्ट्री डिसीजन टू लीव, जर्मन एंटी वॉर ड्रामा ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट, हिस्टोरिकल ड्रामा अर्जेंटीना 1985, फ्रेंच-डच की कमिंग एज ड्रामा क्लोज नॉमिनेटेड थीं. इन सभी मूवीज में अर्जेंटीना 1985 के हाथ गोल्डन ग्लोब की चमचमाती ट्रॉफी लगी है.
भले ही राजामौली की फिल्म RRR बेस्ट मोशन पिक्चर नॉन इंग्लिश कैटिगरी में नहीं जीत पाई, लेकिन फैंस फिल्म को बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग अवॉर्ड मिलने से एक्साइटेड हैं. सभी इंडियंस के लिए ये प्राउड मोमेंट है. अवॉर्ड सेरेमनी में जैसे ही नाटू नाटू को लेकर अनाउंसमेंट की गई, फिल्म आरआरआर की पूरी टीम खुशी से झूमने लगी. नाटू नाटू ने इस कैटिगरी में जीतने के लिए कई बड़े हॉलीवुड सिंगर्स को पछाड़ा है. इसमें टेलर स्विफ्ट और रिहाना का नाम शामिल है. नाटू नाटू गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में जीत हासिल करने वाला पहला एशियन सॉन्ग है. इस गाने को म्यूजिक कंपोजर एम एम कीरावानी ने बनाया है. अवॉर्ड लेने के बाद वे इमोशनल नजर आए.
विनिंग स्पीच में क्या बोले म्यूजिक कंपोजर कीरावानी?
म्यूजिक कंपोजर कीरावानी ने कहा- इस कीमती अवॉर्ड के लिए HFPA (हॉलीवुड फॉरेन प्रेस असोसिएशन) का बहुत-बहुत शुक्रिया. मैं इस मोमेंट में बहुत ज्यादा खुशी महसूस कर रहा हूं. इस अवॉर्ड को अपनी वाइफ के साथ शेयर करने के लिए उत्साहित हूं, जो यहीं सामने बैठी हैं. सदियों से ये कहने की प्रथा चल रही है कि यह अवॉर्ड किसी ओर से जुड़ा है. लेकिन मैं सोच रहा था कि अगर मुझे अवॉर्ड मिलेगा तो मैं उन शब्दों को नहीं कहूंगा. लेकिन माफ करिएगा मैं उस परंपरा को दोहराने जा रहा हूं. इस अवॉर्ड का क्रेडिट सबसे पहले मेरे भाई और फिल्म के निर्देशक एसएस राजामौली और उनके विजन को देता हूं. मेरे काम पर लगातार विश्वास करने के लिए मैं उनका शुक्रिया अदा करता हूं.