Advertisement

9 फिल्में करके फ्लॉप हुईं राजेश खन्ना की छोटी बेटी, अब कैसी है लाइफ?

राजेश खन्ना और डिंपल दोनों ही इंडस्ट्री में अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. डिंपल आज भी सिनेमा में एक्टिव हैं और अच्छे प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं. डिंपल की तरह उनकी छोटी बेटी रिंकी से भी कमाल करने की उम्मीद की जा रही थी. पर ऐसा नहीं हुआ. '

राजेश खन्ना, रिंकी खन्ना राजेश खन्ना, रिंकी खन्ना
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 6:35 AM IST

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में हर रोज हजारों लोग कलाकार बनने का सपना लेकर एंट्री लेते हैं. इनमें से कुछ का सपना सच होता है. वहीं कुछ अधूरे सपने के साथ इंडस्ट्री छोड़ देते हैं. इन्हीं चंद स्टार्स में से एक रिंकी खन्ना भी हैं. रिंकी राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की छोटी बेटी हैं, जिन्होंने 1999 में 'प्‍यार में कभी कभी' से बॉलीवुड डेब्‍यू किया था. दमदार बॉलीवुड डेब्यू करने के बाद आज वो इंडस्ट्री से दूर हैं. 

Advertisement

9 फिल्में करके गायब हुईं रिंकी
राजेश खन्ना और डिंपल दोनों ही इंडस्ट्री में अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. डिंपल आज भी सिनेमा में एक्टिव हैं और अच्छे प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं. डिंपल की तरह उनकी छोटी बेटी रिंकी से भी कमाल करने की उम्मीद की जा रही थी. पर ऐसा नहीं हुआ. 'प्‍यार में कभी कभी' से डेब्यू करने वाली रिंकी ने अपने एक्टिंग करियर में सिर्फ 9 मूवीज की. 

या यूं कह सकते हैं कि 5 साल में रिंकी को 9 बार पर्दे पर चमकने का मौका मिला. पर हर बार वो दर्शकों को सिनेमाहाल तक खींच लाने में नाकामयाब हुईं. रिंकी आख‍िरी बार 2004 में फिल्‍म 'चमेली' में नजर आई थीं. बैक टू बैक फ्लॉप फिल्मों की वजह से उन्होंने एक्टिंग से दूरी बना ली. 2003 में वो बिजनेसमैन समीर सारण संग शादी के बंधन में बंधीं और पर्सनल लाइफ में सेटल हो गईं. बिजनेसमैन से शादी के बाद उन्होंने इंडिया छोड़ दिया और वो UK शिफ्ट हो गईं. शादी के बाद उनके दो बच्चे हुए हैं. रिंकी एक बेटी और एक बेटे की मां हैं. 

Advertisement

वायरल हुई थीं तस्वीरें
शादी के बाद रिंकी ने ग्लैमर वर्ल्ड से दूर अपने परिवार के साथ खुशहाल लाइफ जी रही हैं. वो परिवार से मिलने के लिए मुंबई आती रहती हैं. कुछ महीनों पहले अक्षय-ट्विंकल के बेटे आरव के साथ रिंकी की बेटी नौमिका की तस्वीरें वायरल हुई थीं. ट्विंकल भी छोटी बहन के साथ अकसर इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर करती रहती हैं. दोनों बहनों को कई मौकों पर साथ देखा गया है.

इंटरनेट की दुनिया में रिंकी ने सोशल मीडिया से दूरी बनाई हुई है. इसलिए कहना मुश्किल है कि अब वो किस तरह की लाइफ स्टाइल जी रही हैं. रिंकी की तरह उनकी बेटी नौमिका भी बेहद खूबसूरत हैं. बॉलीवुड के अलावा एक्ट्रेस ने तमिल फिल्मों में भी अपनी किस्मत आजमाई थी. उन्हें 2001 में तमिल फिल्म 'मजुनू' में देखा गया था. हालांकि, तमिल इंडस्ट्री में भी वो कुछ खास काम नहीं कर सकीं.  

Happy Birthday Rinke Khanna!

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement