
सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) की बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत (Aishwarya Rajinikanth) एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. फिक्र की बात नहीं है. इस बार ऐश्वर्या पर्सनल नहीं, बल्कि प्रोफेशन लाइफ को लेकर हेडलाइंस में आई हैं. असल में रजनीकांत की लाडली ऐश्वर्या बॉलीवुड डेब्यू की तैयारी कर चुकी हैं. हां... हां... बिल्कुल सही पढ़ा आपने. साउथ इंडस्ट्री में अपने हुनर का जलवा दिखाने के बाद ऐश्वर्या हिंदी फिल्मों में आने की तैयारी कर चुकी हैं.
बॉलीवुड डेब्यू करेंगी ऐश्वर्या
ऐश्वर्या रजनीकांत साउथ इंडस्ट्री में बतौर डायरेक्टर और सिंगर अपनी अच्छी खासी पहचान बना चुकी हैं. साउथ इंडस्ट्री में अपना दमखम दिखाने के बाद अब वो हिंदी फिल्मों में कुछ नया करती दिखेंगी. ई टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, धनुष की एक्स वाइफ ऐश्वर्या रजनीकांत ओ साथी चल (Oh Saathi Chal) नामक हिंदी फिल्म डायरेक्ट करने जा रही हैं.
RRR का प्रमोशन करने दिल्ली पहुंचें Aamir Khan, Jr NTR-Ram Charan संग किया जबरदस्त डांस
ओ साथी चल की प्रोड्यूसर मीनू अरोड़ा हैं, जिनके साथ मिलकर ऐश्वर्या बॉलीवुड मूवीज में हाथ आजमाने आ रही हैं. ओ साथी चल एक सच्ची लव स्टोरी पर आधारित फिल्म होगी. वहीं मीनू अरोड़ा की तरफ से भी फिल्म को लेकर पुष्टि कर दी गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म की प्रोड्यूसर ने इस पर ज्यादा कुछ बोलने से इंकार कर दिया, क्योंकि अभी फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी नहीं हुई है.
तलाक को लेकर सुर्खियों में आईं थीं
जनवरी महीने में ऐश्वर्या और धनुष ने अपनी राहें अलग करने का फैसला किया. बिना शोर-शराबा किये दोनों ने शांति से सोशल मीडिया पोस्ट डालकर फैंस को अलग होने की जानकारी दी. धनुष और ऐश्वर्या के 18 साल के रिश्ते को यूं टूटता देख कई दिल टूट गये थे. पर अब दोनों ही अपनी-अपनी लाइफ में आगे बढ़ते दिख रहे हैं, जो कि उनके चाहने वालों के लिये अच्छी खबर है. ऐश्वर्या बॉलीवुड फिल्मों में डेब्यू करने वाली हैं. स्वागत नहीं करोगे?