Advertisement

तीन दिन बाद रजनीकांत को मिली अस्पताल से छुट्टी, फैन्स के नाम खास संदेश

अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद रजनीकांत ने सबसे पहले अपने फैन्स के नाम एक संदेश दिया. उस संदेश में रजनीकांत ने कहा कि मेरा इलाज खत्म हो गया है. अब मैं बेहतर महसूस कर रहा हूं.

अस्पताल से डिसचार्च हुए रजनीकांत अस्पताल से डिसचार्च हुए रजनीकांत
प्रमोद माधव
  • चेन्नई,
  • 01 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:00 AM IST

सुपरस्टार रजनीकांत पिछले तीन दिनों से कावेरी अस्पताल में भर्ती थे. उनकी एक माइनर सर्जरी की गई थी. अब रविवार देर रात एक्टर को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. वे खुद अस्पताल से बाहर निकलते देखे गए और बाद में अपने घर की ओर रवाना हुए.

रजनीकांत को अस्पताल से छुट्टी मिली

अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद रजनीकांत ने सबसे पहले अपने फैन्स के नाम एक संदेश दिया. उस संदेश में रजनीकांत ने कहा कि मेरा इलाज खत्म हो गया है. अब मैं बेहतर महसूस कर रहा हूं. मै हर शख्स का शुक्रिया अदा करता हूं जिसने मेरे लिए प्रार्थना की, जिसने मेरा हाल-चाल जानना चाहा. आप सभी का दिल से शुक्रिया. अब इस संदेश के बाद रजनीकांत ने सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो भी शेयर की. उस फोटो में वे अपने घर की ओर देख रहे हैं. उस फोटो के साथ उन्होंने लिखा- घर वापसी.

Advertisement

रजनीकांत को क्या हुआ था?

अब जानकारी के लिए बता दें कि रजनीकांत को तीन दिन पहले चक्कर आए थे, उसके बाद उन्हें कावेरी अस्पताल में एडमिट करवाया गया था. वहां पर उनका कैरोटिड आर्टरी रिवैस्कुलराइजेशल’ (सीएआर) करवाया गया था. ये प्रक्रिया तब की जाती है जब मस्तिष्क में रक्त पहुंचने में दिक्कत आती है. इसी वजह से कहा जा रहा था कि रजनीकांत को कुछ और दिन अस्पताल में रहना पड़ सकता है. लेकिन एक्टर ने अपने तमाम फैन्स को सरप्राइज दिया जब वे रविवार रात ही डिसचार्ज हो गए.

घर पर भी रजनीकांत का उनकी पत्नी लता ने स्वागत किया. पहले एक्टर की आरती उतारी गई और उसके बाद उन्हें अंदर आने दिया. उस समय रजनी ने अपने तमाम फैन्स को देख भी हाथ हिलाया था और उनका अभिवादन स्वीकार किया.

Advertisement

वर्क फ्रंट पर रजनीकांत की अपकमिंग फिल्म अनाथे चार नवंबर को सिनेमा हॉल में रिलीज होने जा रही है. फिल्म को लेकर जबरदस्त बज है और ट्रेलर को भी काफी पसंद किया गया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement