Advertisement

रजनीकांत का हेल्थ अपडेट, जल्द डिस्चार्ज होंगे थलाइवा, ब‍िना सर्जरी हुआ ये स्पेशल ट्रीटमेंट

फैंस के लिए खुशखबरी, दिग्गज एक्टर रजनीकांत की सेहत में सुधार है. उन्हें जल्द ही अस्पताल से डिस्चार्ज किया जाएगा. सबकुछ ठीक रहा तो वो दो दिनों में अपने घर जा सकेंगे. बड़ी बात ये कि उनका ट्रीटमेंट नॉन-सर्जिकल रहा है.

रजनीकांत की सेहत में सुधार रजनीकांत की सेहत में सुधार
शिल्पा नायर
  • नई दिल्ली,
  • 01 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 5:46 PM IST

थलाइवा रजनीकांत के फैंस के लिए अच्छी खबर है. उन्हें जल्द ही अस्पताल से छुट्टी मिलने वाली है. एक्टर की सेहत पहले से काफी बेहतर है. रजनीकांत को सोमवार की देर रात अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बताया गया कि 73 साल के रजनीकांत को पेट में तेज दर्द की शिकायत हुई थी. इसके बाद उन्हें चेन्नई के अपोलो ग्रीम्स रोड अस्पताल में ले जाया गया था. हालांकि अब उनकी हालत ठीक है. 

Advertisement

नहीं हुई रजनीकांत की सर्जरी

ताजा अपडेट के मुताबिक, रजनीकांत के मेन ब्लड वेसल में सूजन थी, जिसे बिना सर्जरी के ही ठीक किया गया है. पहले कहा जा रहा था कि एक्टर को इलेक्टिव प्रोसिजर से गुजरना पड़ा सकता है. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. उनकी कोई सर्जरी नहीं करनी पड़ी. डॉक्टर्स ने बताया कि ट्रांसकैथेटर मेथड से उनका ट्रीटमेंट किया गया है. सीनियर इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर सतीश राय ने उनके Aorta (शरीर की सबसे बड़ी आर्टरी, जो दिल तक ब्लड का सर्कुलेशन करती हैं) में एक स्टर्नर डाला गया है, जिससे सूजन को पूरी तरह बंद किया गया है. ये पूरा प्रॉसिजर प्लानिंग के तहत एकदम सक्सेसफुल हुआ.

इसके बाद रजनीकांत की हालत में सुधार है. डॉक्टर्स का कहना है कि उन्हें दो दिन ऑब्जर्वेशन में रखकर डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. रजनीकांत के फैंस को इस खबर ने जरूर राहत पहुंचाई होगी. हर कोई उनकी बेहतर हेल्थ की दुआ मांग रहा था. 

Advertisement

करवाया था किडनी ट्रांसप्लांट

बता दें, लगभग एक दशक पहले भी रजनीकांत मेडिकल ट्रीटमेंट के दौर से गुजरे थे. एक्टर ने सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट करवाया था. इतना ही नहीं हाल ही में, उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए राजनीति से संन्यास भी ले लिया था.

धूम मचाएगी वेट्टैयन? 

रजनीकांत के ट्रीटमेंट का उनके वर्कफ्रंट पर कोई असर नहीं पड़ा है. इस वक्त वो दो फिल्मों में बिजी हैं. उनकी फिल्म 'वेट्टैयन' 10 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है. एडमिट होने से पहले वो इस फिल्म का ऑडियो लॉन्च करते दिखे थे. यहां उन्होंने फैंस की रिक्वेंट पर अपने डांस मूव्स भी दिखाए थे. फिल्म में उनके साथ सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी हैं. दोनों 32 साल बाद किसी फिल्म में आमने सामने होंगे. आखिरी बार दोनों सुपरस्टार 'हम' फिल्म में साथ नजर आए थे. ये थलाइवा की 170वीं फिल्म होगी. इसके बाद उनके खाते में 'कूली' फिल्म भी है, जो अगले साल आएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement