Advertisement

व्हाइट टाइगर: अमीरी-गरीबी के फासलेे को दिखाती प्रियंका की फिल्म, ट्रेलर रिलीज

राजकुमार राव और प्रियंका चोपड़ा स्टारर इस ट्रेलर के शुरुआती हिस्सों में दिखाया जाता है कि ये ड्राइवर राजकुमार और उनके परिवार के साथ काफी लॉयल नजर आता है लेकिन बड़ा आदमी बनने की ख्वाहिशों के चलते वो अपने आप में बदलाव लाने लगता है और अंत में इस शख्स का गजब का ट्रांसफॉर्मेशन देखने को मिलता है. 

प्रियंका चोपड़ा, आदर्श और राजकुमार राव प्रियंका चोपड़ा, आदर्श और राजकुमार राव
aajtak.in
  • नेटफ्लिक्स,
  • 28 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 9:45 PM IST

नेटफ्लिक्स की अपकमिंग फिल्म द व्हाइट टाइगर का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस फिल्म में राजकुमार राव और प्रियंका चोपड़ा जैसे सितारे काम कर रहे हैं वही आदर्श गौरव का भी फिल्म में बेहद महत्वपूर्ण रोल है. इस फिल्म में प्रियंका और राजकुमार एक अमीर कपल का रोल कर रहे हैं जो दिल्ली में रहते हैं वही आदर्श फिल्म में बलराम का रोल कर रहे हैं जो राजकुमार और प्रियंका के ड्राइवर के रोल में हैं.

Advertisement

इस ट्रेलर के शुरुआती हिस्सों में दिखाया जाता है कि ये ड्राइवर राजकुमार और उनके परिवार के साथ काफी लॉयल नजर आता है लेकिन बड़ा आदमी बनने की ख्वाहिशों के चलते वो अपने आप में बदलाव लाने लगता है और अंत में इस शख्स का गजब का ट्रांसफॉर्मेशन देखने को मिलता है. राजकुमार ने इस फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा था कि ये एक्टर्स के लिए बेहद उत्साहजनक समय है और मैं इस वर्ल्ड क्लास प्रोजेक्ट को लेकर बेहद उत्साहित हूं. मैं डायरेक्टर रमिन के काम को लेकर काफी प्रभावित रहा हूं और मुझे अच्छा लग रहा है कि इस उपन्यास को फिल्म की शक्ल दी जा रही है.

देखें आजतक LIVE TV

जनवरी में नेटफ्लिक्स पर आएगी फिल्म

सोशल मीडिया पर प्रियंका चोपड़ा ने इस ट्रेलर को शेयर किया और कहा कि वे इस फिल्म का हिस्सा बनकर बेहद खुश हैं. इस फिल्म को रमीन बहरानी ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म अरविंद अडिगा की फिल्म द व्हाइट टाइगर के उपन्यास से प्रेरित है. ये उपन्यास साल 2008 में पब्लिश हुआ था. प्रियंका ने ये भी कहा कि इस फिल्म को सेलेक्टेड थियेटर्स में दिसंबर महीने में देखा जा सकता है वही ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर जनवरी में स्ट्रीम होगी. बता दें कि राजकुमार राव इस फिल्म के अलावा हंसल मेहता की फिल्म छलांग को लेकर भी चर्चा में हैं. इस फिल्म में राजकुमार एक्ट्रेस नुसरत के साथ पहली बार काम कर रहे हैं वही फिल्म में जीशान अयूब भी अहम रोल में हैं. वही प्रियंका चोपड़ा हॉलीवुड फिल्म मैट्रिक्स 4 को लेकर चर्चा में हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement