Advertisement

'स्त्री 2' के गाने में कैसे राजकुमार राव ने दी धमाकेदार परफॉरमेंस, वजह थी पत्नी की कही ये बात

'स्त्री 2' के गाने में राजकुमार राव का जबरदस्त एनर्जी भरा डांस लोगों के लिए बहुत सरप्राइजिंग था. अब राजकुमार ने बताया है कि इस गाने में उनकी विस्फोटक एनर्जी के पीछे असल में उनकी पत्नी पत्रलेखा का हाथ था.

'स्त्री 2' में राजकुमार राव 'स्त्री 2' में राजकुमार राव
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 22 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:00 AM IST

कई सालों से अपनी दमदार परफॉरमेंस से ऑडियंस को इम्प्रेस कर रहे राजकुमार राव के लिए ये साल बहुत बड़ी कामयाबी लेकर आया. उनकी फिल्म 'स्त्री 2' 2024 की सबसे बड़ी बॉलीवुड फिल्म बनी. फिल्म में उनकी एक्टिंग को तो खूब सराहना मिली ही, लेकिन 'स्त्री 2' के गाने 'काटी रात मैंने खेतों में' उनके डांस की बहुत तारीफ हुई. 

राजकुमार वैसे तो पहले भी बता चुके हैं कि वो अच्छे डांसर हैं, लेकिन जनता को उनके डांसिंग स्किल्स बड़े पर्दे पर कम ही देखने को मिलते हैं. इसलिए 'स्त्री 2' के गाने में उनका जबरदस्त एनर्जी भरा डांस लोगों के लिए बहुत सरप्राइजिंग था. अब राजकुमार ने बताया है कि इस गाने में उनकी विस्फोटक एनर्जी के पीछे असल में उनकी पत्नी पत्रलेखा का हाथ था. 

Advertisement

बड़ी कामयाबी के बाद कैसे रियल बने रहते हैं राजकुमार राव? 
द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया के एक्टर्स राउंड टेबल में राजकुमार इस बारे में बात कर रहे थे कि एक एक्टर के लिए जमीन से जुड़े रहना और अपने काम को पूरी ईमानदारी के साथ देखना कितना जरूरी है. उन्होंने कहा, 'अपनी खुद की परफॉरमेंस देखते हुए भी आपको ये एहसास होना चाहिए कि ये तो मिसफायर हो गया है. ये फिल्म अच्छी नहीं बनी है. आपको ये स्वीकार करना पड़ेगा. मैंने ऐसे लोगों को भी देखा है कि पूरी दुनिया बोल रही है- ये फिल्म अच्छी नहीं बनी; लेकिन वो इस बुलबुले में जी रहे हैं कि- कितनी ग्रेट चीज बनाई है मैंने.'

फिल्म स्टार होने के बावजूद जमीन से जुड़े रहने का क्रेडिट अपनी लाइफ से जुड़े लोगों को देते हुए राजकुमार ने कहा, 'टचवुड मेरे आसपास ऐसे लोग हैं जिनका नेचर बहुत रियल है. वो मुझे उस तरह ट्रीट करते हैं जैसा मैं रियल लाइफ में हूं. ये मेरी परवरिश से भी आता है, जहां से मैं आता हूं वहां भी है. और ईश्वर ने हमें पंख तो दिए नहीं हैं, अगर वो चाहता कि हम उड़ते रहें तो हमें पंख देता न! हम जमीन से जुड़े रहने के लिए ही बने हैं.' 

Advertisement

पत्रलेखा हैं राजकुमार राव की लाइफ का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा
आगे राजकुमार ने बताया कि उनकी लाइफ में उनकी पत्नी पत्रलेखा का कितना बड़ा रोल है. उन्होंने कहा, 'पार्टनर भी बहुत महत्वपूर्ण होते हैं. वो मोस्टली मेरे काम की पहली ऑडियंस हैं और वो मेरी सबसे सच्ची क्रिटिक रही हैं.'

उन्होंने बताया कि कैसे पत्रलेखा की एक बात ने उन्हें 'स्त्री 2' के गाने में जोरदार परफॉरमेंस के लिए मोटिवेट किया था. 'मुझे याद है हम फ्रांस में थे एक हॉलिडे पर, हुमा (कुरैशी) का बर्थडे था. हम साउथ फ्रांस में थे, चिल कर रहे थे. और मुझे 'काटी रात मैंने खेतों में' शूट करने के लिए वापस आना था. वो सब बहुत अपसेट थे कि मैं उन्हें बीच में छोड़कर गाने के शूट के लिए कैसे जा सकता हूं. मैंने समझाया कि जाना तो पड़ेगा ही. मुझे याद है कि जब मैं एयरपोर्ट जा रहा था तो पत्रलेखा ने कहा- तुम हमें यहां हॉलिडे के बीच में छोड़कर जा रहे हो, वैसे भी हमें बहुत कम वक्त मिलता है साथ में. तो ऐसा काम करके आना कि मुझे प्राउड फील हो!'.

उन्होंने बताया, 'गाने के शूट पर, डांस करते हुए हर टेक से पहले मेरे दिमाग में पत्रलेखा की ये बात गूंजती थी. मुझे ऐसा लगता था कि- मैं आग लगा दूंगा गाने में.' 

Advertisement

2024 राजकुमार के लिए बहुत कामयाबी लेकर आया. उनकी दो फिल्में 'मिस्टर एंड मिसेज माही' और 'श्रीकांत' जनता को इम्प्रेस करने के साथ-साथ बॉक्स ऑफिस पर भी कामयाबी लेकर आईं. इसके बाद आई 'स्त्री 2' ने तो धमाका ही कर दिया और साल की सबसे बड़ी बॉलीवुड हिट बन गई. अब राजकुमार राव एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में नजर आएंगे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement