
बॉलीवुड स्टार राजकुमार राव हाल कुछ समय से काफी चर्चा में हैं. हाल ही में वो एक इवेंट में नजर आए, तो वहां खींची गईं उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. इन फोटोज में उनकी चिन थोड़ी ज्यादा लंबी नजर आ रही है.
फोटो देखकर इंटरनेट की जनता ने ये दावा करना शुरू कर दिया कि राजकुमार ने प्लास्टिक सर्जरी करवा ली है. सर्जरी करवाने की चर्चा के साथ-साथ उनपर काफी मीम भी बनने लगे. अब इंडिया टुडे के साथ एक खास बातचीत में उन्होंने इस बारे में बात की है. राजकुमार ने अपने ऊपर बने मीम्स ओ 'फनी' कहते हुए बताया कि असलियत क्या है.
अपनी वायरल तस्वीर पर बोले राजकुमार राव
राजकुमार ने कहा, 'आपने वो तस्वीर देखी हो तो, वो मेरे जैसी लग भी नहीं रही है. ये असल में बहुत फनी है क्योंकि वो मैं हूं भी नहीं. मुझे लगता है कि किसी ने मेरे साथ प्रैंक किया है. मुझे पक्का यकीन है कि वो फोटो एडिट की गई है.'
राजकुमार ने आगे कहा कि जब ये फोटो वायरल होने लगी तो लोग उनकी पुरानी तस्वीरें निकालने लगे और (सर्जरी के) दावे करने लगे. उन्होंने कहा, 'लोग बड़े बड़े शब्द इस्तेमाल कर रहे थे जैसे प्लास्टिक सर्जरी, लेकिन मैंने कभी सर्जरी नहीं करवाई. जब मैंने शुरुआत की थी, लोग मेरे लुक्स पर कमेन्ट करते थे. तो हां काफी समय पहले, करीब 8-9 साल पहले, मैंने फिलर्स जरूर लिए थे. ये मैंने अच्छा फील करने के लिए और अच्छा दिखने के लिए किया था, ताकि मेरा चेहरा बैलेंस्ड लगे. ये मेरे स्किन डॉक्टर ने सजेस्ट किया था. और मुझे सही में लगता है कि अगर किसी को कॉन्फिडेंस बढ़ाने के लिए इन चीजों की जरूरत है तो क्यों नहीं? इसमें कोई नुक्सान नहीं है.'
ट्रोलिंग से परेशान हुए राजकुमार राव?
जब राजकुमार से पूछा गया कि क्या इस ताजा ट्रोलिंग ने उन्हें परेशान किया, तो उन्होंने कहा, 'नहीं, क्योंकि ये फनी था. मुझे पता है कि ये फेक है. और, ट्रोलर्स अटेंशन के लिए ये सब करते हैं. मुझे लगता है ये सबसे बुरी चीज है जो कोई कर सकता है.'
राजकुमार ने आगे कहा कि जहां एक्टर्स पर हमेशा अच्छा दिखने का प्रेशर होता है, वहीं उनके लिए उनका काम हमेशा 'प्रायोरिटी' रहेगा. उन्होंने कहा, 'मैं ऐसे बहुत सारे लोगों को जनता हूं जो ये सब एन्जॉय करते हैं. उन्हें तैयार होना और अच्छा दिखना पसंद होता है. मैं काम करना एन्जॉय करता हूं. सच कहूं तो, मुझे लगता है कि आदमी को हर वो चीज करनी चाहिए जो उसे कॉन्फिडेंस देती है.' राजकुमार राव की अगली फिल्म 'श्रीकांत' मई में थिएटर्स में रिलीज होगी.