Advertisement

शादी के बाद Rajkummar Rao-Patralekhaa ने फुल फैमिली के साथ किया पोज, फोटो वायरल

राजकुमार राव और पत्रलेखा शादी के बाद अपने समय को पूरी तरह एन्जॉय कर रहे हैं. दोनों पार्टी करने के साथ-साथ ढेरों फोटोज भी खिंचवा रहे हैं. अब दोनों ने अपने पूरे परिवार और दोनों पेट डॉग्स के साथ फुल फैमिली फोटो खिंचवाई है.

अग्निश पॉल, पर्णलेखा पॉल, पत्रलेखा, राजकुमार राव, पपरी पॉल अग्निश पॉल, पर्णलेखा पॉल, पत्रलेखा, राजकुमार राव, पपरी पॉल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:11 PM IST
  • परिवार के साथ दिखे राज-पत्रलेखा
  • फैमिली फोटो में दिखे पेट डॉग्स
  • वायरल हो रही हैं दोनों की शादी की फोटोज

राजकुमार राव और पत्रलेखा पॉल की शादी को लेकर उत्साह अभी भी बना हुआ है. इस जोड़ी ने 15 नवंबर को शादी की थी. शादी के बाद दोनों ने दोस्तों और परिवार के साथ पजामा पार्टी की. अब राजकुमार और पत्रलेखा की एक नई फोटो सामने आई है. इस फोटो में जोड़ी अपने पूरे परिवार के साथ पोज करती नजर आ रही है. 

Advertisement

राज-पत्रलेखा ने किया फैमली संग पोज

राजकुमार राव और पत्रलेखा शादी के बाद अपने समय को पूरी तरह एन्जॉय कर रहे हैं. दोनों पार्टी करने के साथ-साथ ढेरों फोटोज भी खिंचवा रहे हैं. अब दोनों ने अपने पूरे परिवार और दोनों पेट डॉग्स के साथ फुल फैमिली फोटो खिंचवाई है. इस फोटो में पत्रलेखा के भाई अग्निश पॉल, बहन पर्णलेखा, पत्रलेखा, राजकुमार राव और मां पपरी पॉल हैं. साथ ही उनके दोनों डॉग्स ड्यूड और गागा भी फोटो में देखे जा सकते हैं. 

Rajkummar Rao-Patralekhaa की पजामा पार्टी, नाइटी-चप्पल में पहुंची फराह खान!

एक हैप्पी फैमिली फोटो पत्रलेखा की बहन, उनके भाई और मां ने सोशल मीडिया पर शेयर की है. साथ ही पत्रलेखा और राजकुमार को बधाई और दुआएं दी हैं. फोटो में पत्रलेखा ने फ्लोरल प्रिंट वाली ब्लू ड्रेस पहनी है. राजकुमार राव रेड, ब्लू और व्हाइट कलर के स्वेटर और डार्क ब्लू पैंट पहने दिख रहे हैं. इससे पहले दोनों ने शादी के दिन परिवार संग खिंचवाई फोटो शेयर की थी, जो काफी वायरल भी हुई थी. 

Advertisement

जब राजकुमार राव ने पत्रलेखा से कहा- थोड़ा सिंदूर तुम भी लगा दो, देखें Video

ऐसे शुरू हुआ था दोनों का रिश्ता

राजकुमार राव और पत्रलेखा की मुलाकात फिल्म 'सिटी लाइट्स' के सेट्स पर हुई थी. दोनों की दोस्ती हुई और फिर उन्हें प्यार हो गया. एक दूसरे को 10 साल डेट करने और काफी समय लिव-इन में रहने के बाद राज और पत्रलेखा ने शादी का फैसला किया. अब दोनों ऑफिशियली पति-पत्नी बनकर बेहद खुश हैं. दोनों की शादी की तस्वीरें अभी तक सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement