Advertisement

गे मेजर पर फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर की स्क्रिप्ट हुई रिजेक्ट, Rajkummar Rao ने किया सपोर्ट

डायरेक्टर ओनिर खुद एक गे मेजर पर फिल्म बना रहे हैं, जिसे बीते दिनों रक्षा मंत्रालय ने रिजेट कर दिया था. ओनिर की इस फिल्म का नाम We Are है. इसमें वह भारत के चार राज्यों - कश्मीर, कोलकाता, मुंबई और बेंगलुरु की चार अलग कहानियां दिखाने वाले थे. फिल्म की कहानी असल जिंदगी के मेजर जे सुरेश की कहानी से प्रेरित थी. अब राजकुमार राव ने ओनिर को सपोर्ट करते हुए आजतक से बात की है.

राजकुमार राव राजकुमार राव
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 05 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:32 PM IST
  • गे मेजर पर फिल्म बना रहे ओनिर
  • रक्षा मंत्रालय ने रिजेक्ट की फिल्म
  • राजकुमार राव सपोर्ट में आए सामने

राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर इन दिनों अपनी नई फिल्म को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. फिल्म बधाई दो में यह जोड़ी साथ नजर आने वाली है. फिल्म का ट्रेलर कुछ समय पहले ही रिलीज हुआ था, जिसे काफी पसंद किया गया. बधाई दो का ट्रेलर आने के बाद डायरेक्टर ओनिर ने ट्वीट कर इसकी तारीफ की थी. ऐसा ओनिर ने अपनी खुद की फिल्म के रिजेक्ट होने के बाद किया था. अब राजकुमार राव ने डायरेक्टर ओनिर को सपोर्ट किया है. 

Advertisement

ओनिर ने की थी बधाई दो की तारीफ 

बधाई दो एक गे पुलिसवाले और लेस्बियन लड़की की कहानी है, जो समाज से बचने के लिए एक दूसरे से शादी कर लेते हैं. ओनिर ने कहा था कि कम से कम किसी फिल्म में तो वर्दी वाले शख्स को होमोसेक्सुअल के रूप में दिखाया जा रहा है. साथ ही उन्होंने राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर को फिल्म में Queer को सेलिब्रेट करने के लिए बधाई दी थी. 

ओनिर का ट्वीट

रिजेक्ट हुई ओनिर की नई फिल्म

डायरेक्टर ओनिर खुद एक गे मेजर पर फिल्म बना रहे हैं, जिसे बीते दिनों रक्षा मंत्रालय ने रिजेट कर दिया था. ओनिर की इस फिल्म का नाम We Are है. इसमें वह भारत के चार राज्यों - कश्मीर, कोलकाता, मुंबई और बेंगलुरु की चार अलग कहानियां दिखाने वाले थे. फिल्म की कहानी असल जिंदगी के मेजर जे सुरेश की कहानी से प्रेरित थी. यह फिल्म ओनिर की अवॉर्ड विनिंग फिल्म I Am का सीक्वल है. 

Advertisement

फिर बिगड़ी लता मंगेशकर की तबीयत, परिवार ने साधी चुप्पी, डॉक्टर ने बताया क्रिटिकल

राजकुमार ने ओनिर को किया सपोर्ट 

अब राजकुमार राव ने ओनिर को सपोर्ट करते हुए आजतक से बात की है. उन्होंने कहा, 'मैं उम्मीद करता हूं कि उन्हें अपनी कहानी सुनाने का मौका जल्द मिले. मुझे लगता है कि लोगों को अपनी कहानियां कहने की आजादी होनी चाहिए. फिर यह दर्शकों की मर्जी है कि वह फिल्म को देखना चाहते हैं या नहीं. इसीलिए हमारे पास फिल्म सर्टिफिकेशन के लिए एक औपचारिक सेंट्रल बोर्ड है. इन चीजों का ध्यान रखने की जिम्मेदारी उनकी है.'

Ali Asgar को फेक लगी थी Sunil Grover की हार्ट सर्जरी की खबर, बोले- उनसे जल्द मिलूंगा

राजकुमार राव ने यह भी कहा, 'मेरे पास ओनिर सर के लिए सिर्फ शुभकामनाएं हैं. उन्होंने बढ़िया फिल्में बनाई हैं. मैं उम्मीद करता हूं कि आगे भी वह ऐसे ही फिल्में बनाते रहेंगे. फिल्म बधाई दो की बात करें तो ये 2018 में आई फिल्म बधाई हो का सीक्वल है. 11 फरवरी 2022 को बधाई दो थिएटर में रिलीज होगी.

इनपुट - Anita Britto

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement