Advertisement

Rajkummar Rao-Patralekhaa Wedding Video: जब राजकुमार राव ने पत्रलेखा से कहा- थोड़ा सिंदूर तुम भी लगा दो, देखें Video

राजकुमार और पत्रलेखा की शादी का इनसाइड वीडियो देखकर आप को भी उनकी खूबसूरत केमिस्ट्री से प्यार हो जाएगा. राजकुमार ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर पत्रलेखा संग अपनी वेडिंग डे का मोस्ट स्पेशल वीडियो साझा किया है, जो फैंस के दिलों को जीत रहा है. 

राजकुमार राव और पत्रलेखा राजकुमार राव और पत्रलेखा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:28 AM IST
  • राजकुमार राव-पत्रलेखा ने शेयर किया शादी के इंसाइड वीडियो
  • पत्रलेखा ने राजकुमार राव की मांग में भरा सिंदूर
  • फैंस हुए कपल की लविंग बॉन्डिंग के दीवाने

बॉलीवुड के मोस्ट रोमांटिक कपल राजकुमार राव और पत्रलेखा अपनी मैरिड लाइफ का खूबसूरत आगाज कर चुके हैं. दोनों ने 15 नवंबर को चंडीगढ़ में ग्रैंड वेडिंग करके हमेशा के लिए एक दूसरे का हाथ थाम लिया. राजकुमार और पत्रलेखा की रॉयल वेडिंग का हैंगओवर फैंस के सिर से उतरा भी नहीं था और इसी बीच एक्टर ने अपनी शादी का एक स्पेशल इनसाइड वीडियो शेयर करके फैंस को खास ट्रीट दी है. 

Advertisement

शादी में राजकुमार और पत्रलेखा ने एक दूसरे पर यूं लुटाया प्यार
राजकुमार और पत्रलेखा की शादी का इनसाइड वीडियो देखकर आप को भी उनकी खूबसूरत केमिस्ट्री से प्यार हो जाएगा. राजकुमार ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर पत्रलेखा संग अपनी वेडिंग डे का मोस्ट स्पेशल वीडियो साझा किया है, जो फैंस के दिलों को जीत रहा है. 

वीडियो की शुरुआत होती है पत्रलेखा के खूबसूरत मैसेज से, जिसमें वो राजकुमार राव संग अपने 11 साल के रिश्ते को याद करती हैं. इसके बाद राजकुमार राव भी पत्रलेखा को उनकी जीवन साथी बनने के लिए उन्हें रोमांटिक अंदाज में थैंक्यू कहते हैं. 

कार्तिक आर्यन को नहीं आता था KISS करना, एक शॉट के लिए देने पड़े थे 37 री-टेक्स

पति रोहनप्रीत सिंह संग Neha Kakkar का पेरिस वेकेशन, रेड आउटफिट में दिखीं गॉर्जियस 

Advertisement

वीडियो में राजकुमार और पत्रलेखा के गठबंधन से लेकर वरमाला और फेरों तक के खास पलों को बहुत ही खूबसूरती से दिखाया गया है. लेकिन इस वीडियो का जो सबसे हाइलाइटिंग पॉइंट है, वो है इस वीडियो की दिल को छू लेने वाली एंडिंग. 

पत्रलेखा ने भरी राजकुमार राव की मांग
वीडियो के अंत में आप देख सकते हैं कि राजकुमार राव अपनी लेडी लव पत्रलेखा की मांग में सिंदूर भरकर शादी की रस्मों को पूरा करते हैं. पत्रलेखा की मांग भरने के बाद वो उनसे अपनी मांग में भी सिंदूर लगाने को कहते हैं और फिर पत्रलेखा भी हंसते हुए राजकुमार राव की मांग में सिंदूर लगाती हैं. राजकुमार और पत्रलेखा की शादी का यह लविंग मोमेंट अपने आप में ही बेहद खास है. एक दूसरे के लिए दोनों का प्यार देखकर फैंस भी उनपर अपना प्यार लुटा रहे हैं और हमेशा ऐसे ही एक दूसरे के साथ खुश रहने की दुआएं दे रहे हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement