Advertisement

15 अगस्त को थियेटर्स में होगा 'सरकटे का आतंक', 1 लाख टिकट बिकी, 'स्त्री' के आगे फीका अक्षय कुमार का 'खेल'

एडवांस बुकिंग के मामले में सबसे आगे है राजकुमार राव की फिल्म स्त्री 2. महज 48 घंटे में स्त्री 2 की 1 लाख टिकट बिक चुकी हैं. वहीं अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर फिल्म 'खेल खेल में' को लेकर लोगों में खास उत्साह नजर नहीं आ रहा है. जॉन अब्राहम की वेदा ने एडवांस बुकिंग में अक्षय कुमार की फिल्म से बेहतर किया है.

मूवी 'खेल खेल में' और 'स्त्री 2' का पोस्टर मूवी 'खेल खेल में' और 'स्त्री 2' का पोस्टर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 2:00 PM IST

स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के मौके पर 3 बड़ी फिल्मों के बीच क्लैश दिखेगा. राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'स्त्री 2' के साथ अक्षय कुमार की 'खेल खेल में' और जॉन अब्राह्म की 'वेदा' में टक्कर होगी. इन तीनों फिल्मों में सबसे ज्यादा हाइप है स्त्री 2 को लेकर. इसका ट्रेलर हो या दमदार गाने, फैंस के बीच हॉरर कॉमेडी ट्रेंड कर रही है. इसी का फायदा मूवी को एडवांस बुकिंग में मिल रहा है.

Advertisement

स्त्री 2 एडवांस बुकिंग में आगे

एडवांस बुकिंग के मामले में तीनों फिल्मों में सबसे आगे है राजकुमार राव की फिल्म. महज 48 घंटे में स्त्री 2 की 1 लाख टिकट बिक चुकी हैं. Sacnilk के मुताबिक, स्त्री 2 ने पहले दिन के लिए 1,24,402 एडवांस टिकटों की बिक्री कर ली है. इससे फिल्म ने अभी तक 4.09 करोड़ कमा लिए है. मेकर्स ने शनिवार को बताया था कि स्त्री 2 के लिए एडवांस बुकिंग खुल गई है. मूवी 14 अगस्त को रिलीज होगी. इसका पहला शो रात 9.30 बजे से शुरू होगा. 

पिछड़ी अक्षय कुमार-जॉन अब्राहम की फिल्म

वहीं अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर फिल्म 'खेल खेल में' को लेकर लोगों में खास उत्साह नजर नहीं आ रहा है. फिल्म की बस 2,402 एडवांस टिकटें बिकी हैं, इनसे 8.74 लाख की कमाई हुई. एडवांस बुकिंग के मामले में फिल्म की धीमी पड़ी रफ्तार अक्षय कुमार के लिए अच्छी न्यूज नहीं है. वो इसलिए भी क्योंकि उनकी पिछली कई फिल्में बैक टू बैक पिटी हैं. उनकी पिछली रिलीज सरफिरा थी, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई. 

Advertisement

बात करें जॉन अब्राहम की वेदा की, इसने एडवांस बुकिंग में अक्षय कुमार की फिल्म से बेहतर किया है. पहले दिन की एडवांस बुकिंग में फिल्म की 5,969 टिकटें बिकी हैं जिससे मेकर्स को 18.07 लाख का रेवेन्यू हुआ है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, स्ट्री 2 की एडवांस बुकिंग के आंकड़े फिल्म की सक्सेस की ओर इशारा कर रहे हैं. मूवी को ब्लॉकबस्टर स्टार्ट मिलने वाली है. उन्हें उम्मीद है बाकी की दो फिल्में 'खेल खेल में' और 'वेदा' शायद रिलीज के बाद बेहतर करें.

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट की मानें तो सोमवार रात तक 'स्त्री 2' ऋतिक रोशन की फिल्म 'फाइटर' के टोटल एडवांस बुकिंग के आंकड़े को पार कर लेगी. मंगलवार रात तक शाहरुख खान की डंकी और बुधवार रात कर ब्रह्मास्त्र और टाइगर 3 की एडवांस सेल के आंकड़ों को पार कर जाएगी. स्त्री 2 की बॉक्स ऑफिस पर सक्सेस निश्चित मानी जा रही है. ओरिजनल फिल्म ने 180 करोड़ का कलेक्शन किया था. मड्डोक फिल्म्स की इस सुपरनैचुरल यूनिवर्स की फिल्म भेड़िया, मुज्या सभी हिट गई हैं. स्त्री 2 को अमर कौशिक ने डायरेक्ट किया है.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement