
'साहित्य आजतक 2023' का मंच सज चुका है. जिसमें कवि, लेखक, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर्स, सिंगर्स, लिरिसिस्ट्स, एक्टर्स और एक्ट्रेस आकर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर खुलकर बात करते नजर आ रहे हैं.
'साहित्य आजतक 2023' के स्टेज 1 पर शाम के समय बॉलीवुड एक्टर राजपाल यादव आए. इस दौरान एक्टर ने बताया कि वो खुद को एक्टर नहीं मानते. बस कोशिश कर रहे हैं कि लोगों का मनोरंजन होता रहे. हालांकि, जब भी वो फिल्म साइन करते हैं तो कभी पैसों के बारे में नहीं सोचते. कितने पैसे उन्हें मिलने वाले हैं, इसपर ध्यान नहीं देते. ऐसा राजपाल का कहना रहा.
राजपाल यादव को हैं 3 गलतफहमियां
इसी के साथ राजपाल यादव ने कहा कि उन्हें जीवन में 3 गलतफहमियां रही हैं. पहली के बारे में उन्होंने कहा कि बचपन से मेरी मां ने मुझे गलतफहमी दी कि मैं 105 फीट 2 इंच हाइट है, क्योंकि मामा के बेटे ने मुझे टिंकू बोल दिया था. इसी तरह क्रिएटिविटी की हाइट की कोई सीमा नहीं होती. हाइट से बहुत प्यार करते हैं. हाइट सबकी बढ़े, हम उसको लेकर जागरूक करने आए हैं. ट्रेनिंग हर किसी के लिए जरूरी है.
दूसरी गलतफहमी ये रही कि मैं दुनिया का सबसे सुंदर आदमी हूं, क्योंकि मुझे बचपन से लेकर अब तक सबसे आगे खड़ा किया गया. मैं बचपन से अबतक टीचर्स का फेवरेट रहा हूं. सबसे पहले मेरे से ही चीजें स्कूल में कराई जाती थीं. हाइट कम थी, इसलिए मुझे सबसे आगे खड़ा किया जाता था. फिर तब मैंने डिसाइड किया कि दुनिया में इतनी कोशिश करूंगा कि दुनिया में जब भी खड़ा हूं, आगे खड़ा होऊंगा.
तीसरी गलतफहमी यह रही कि मैं कबड्डी का कभी कप्तान नहीं बन सकता. कबड्डी में मौका नहीं मिलता था खेलने का. जो आदमी लंबा-चौड़ा पहले सामने खड़ा होता है उसको मौका जल्दी मिलता है, मैंने ये देखा है. साल 1996 की बात है, हमारा बैचमेट लड़का बोलता है मैं कबड्डी का कैप्टन बनूंगा. मैंने उसको कहा कि तुझे गलतफहमी ये है कि तू कप्तान बनकर कबड्डी जीत लेगा. शारीरिक नहीं, बल्कि मेंटल हाइट कबड्डी में जरूरी है, कबड्डी जीतने के लिए. टाइमिंग ठीक होनी चाहिए. मैं थोड़ा फायदा उठाया और उसे ज्ञान देते हुए खुद उस टाइमिंग का इस्तेमाल करके कबड्डी का कैप्टन बना गया. हम 10-0 से जीते हुए कैप्टन हैं कबड्डी में. उस खेल से मैंने सीखा कि जिंदगी में जो भी पड़ाव है, जहां भी रहना है, सरलता से रहना है. छोटा बनकर रहना है. मैं हीरा बनकर जीना चाहता हूं. हाइट कम है, पर कबड्डी का कप्तान बना हूं.