Advertisement

Krrish 4 Announcement: वापस आ रहा है सुपरहीरो 'कृष', राकेश रोशन ने कर दी बड़ी अनाउंसमेंट- 25 साल बाद...

ऋतिक रोशन की फिल्म कृष 4 का इंतजार फैंस काफी लंबे समय से कर रहे हैं. काफी समय से खबरें चल रही थीं कि फिल्म पर काम चल रहा है. लेकिन किसी कारण से उसकी मेकिंग में दिक्कतें आ रही थीं. अब राकेश रोशन ने फिल्म से जुड़ी गुड न्यूज शेयर की है जिससे फैंस खुश हैं.

ऋतिक रोशन, राकेश रोशन ऋतिक रोशन, राकेश रोशन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 12:26 PM IST

ऋतिक रोशन और राकेश रोशन की 'कृष 4' का इंतजार फैंस पिछले 12 सालों से कर रहे हैं. बड़े लंबे अरसे से ये खबरें सामने आ रही थीं कि फिल्म पर काम चल रहा है और इसे जल्द ही बनाया जाएगा. लेकिन ये प्रोजेक्ट इतना बड़ा है कि इसे बनाने के लिए कई सारी परेशानियां आ रही थीं. कभी मेकर्स को फिल्म के लिए बजट जुटाने में तकलीफ आई, तो कभी फिल्ममेकर सिद्धार्थ आनंद जो इस प्रोजेक्ट का हिस्सा थे वो इससे एग्जिट ले चुके जिसके कारण इसके बनने में और देरी हो गई.

Advertisement

आदित्य चोपड़ा के साथ मिलकर 'कृष 4' बनाएंगे राकेश रोशन, ये हैं डायरेक्टर

लेकिन अब फिल्म के मेकर्स ने फैंस को एक ऐसी खबर सुनाई है जिससे उनका दिल खुश होने वाला है. राकेश रोशन ने फिल्म से जुड़ी एक शानदार खबर सुनाई है. उन्होंने ऐलान किया है कि 'कृष 4' अब बनने वाली है और उसे उनके बेटे सुपरस्टार ऋतिक रोशन खुद डायरेक्ट करने वाले हैं. उन्होंने एक पोस्ट के जरिए ये गुड न्यूज दी है कि वो इस प्रोजेक्ट को फिल्ममेकर आदित्य चोपड़ा के साथ मिलकर बना रहे हैं. 

राकेश रोशन ने अपनी पोस्ट में लिखा है, 'डुग्गू 25 साल पहले मैंने तुम्हें बतौर एक्टर लॉन्च किया था और आज दोबारा मैं तुम्हें 25 साल के बाद बतौर डायरेक्टर फिल्ममेकर आदित्य चोपड़ा के साथ मिलकर लॉन्च कर रहा हूं. ताकि तुम हमारे सबसे बड़े प्रोजेक्ट कृष 4 को आगे लेकर जा सको. मैं तुम्हें इस नए अवतार के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं.' ये पहला मौका होने वाला है जब खुद ऋतिक रोशन अपनी फिल्म को डायरेक्ट करने वाले हैं. 

Advertisement

19 साल पहले शुरू हुआ था 'कृष' का सफर, दोबारा दिखाएगा जादू?

साल 2006 में इंडियन सिनेमा में पहली बार सुपरहीरो की एंट्री हुई थी. फिल्म में दिखाए गए स्टंट्स से लेकर इसकी कहानी उस वक्त के हिसाब से काफी आगे की थी. लेकिन ऑडियंस उससे काफी अच्छे से कनेक्ट हो पाई. जिसके बाद हमें दोबारा साल 2013 में 'कृष 3' में कृष की झलक दिखाई गई.

दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर तो सुपरहिट रहीं लेकिन उन फिल्मों को जो प्यार मिला वो काफी अलग था. अब करीब 12 सालों के बाद, राकेश रोशन दोबारा उस सुपरहीरो को लेकर आ रहे हैं जो हर बच्चे का फेवरेट रहा है. ऐसे में क्या वो दोबारा कृष का जादू बड़े पर्दे पर दिखाने में कामयाब होंगे ये देखने वाली बात होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement