Advertisement

ऋतिक संग अंडरवर्ल्ड बनाना चाहता था फ‍िल्म, नहीं म‍िली डेट्स तो राकेश रोशन पर चलाई गोल‍ियां

फिल्ममेकर राकेश रोशन ने हाल ही में अपने ऊपर हुए हमले का खुलासा किया. उनपर साल 2000 में एक गैंग ने गोलियों बरसा दी थीं. डायरेक्टर ने कहा कि अंडरवर्ल्ड के कुछ लोग उनके बेटे ऋतिक के साथ फिल्म बनाना चाह रहे थे लेकिन उन्होंने ऐसा करने से इनकार कर दिया था.

राकेश रोशन, ऋतिक रोशन राकेश रोशन, ऋतिक रोशन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 4:20 PM IST

फिल्ममेकर राकेश रोशन इंडस्ट्री के उन चुनिंदा फिल्ममेकर्स में से हैं जिनकी लगभग हर फिल्म हिट साबित हुई है. एक्टिंग में कमाल ना दिखाने के बाद, उन्होंने डायरेक्शन की राह चुनी जिसमें उन्हें सफलता मिली. 

उन्होंने अपने बेटे ऋतिक को भी फिल्म 'कहो ना प्यार है' से लॉन्च किया. साल 2000 में सबकुछ रोशन परिवार के लिए बढ़िया चल रहा था. लेकिन एक वक्त उनपर मुसीबतों का पहाड़ भी टूट पड़ा था. 

Advertisement

जब राकेश रोशन पर चली थी गोली

जनवरी 2000 में राकेश रोशन पर उनके ऑफिस के बाहर एक गैंग के दो गुंड़ों ने गोलियां बरसाई थीं. ये वो वक्त था जब उनके बेटे की फिल्म रिलीज हुए सिर्फ एक ही हफ्ता बीता था. उनपर गोलियां फायर की गई, जिसमें से एक उनके बायें कंधे पर तो दूसरी उनकी छाती को छूकर निकल गई थी. 

हाल ही में फिल्ममेकर ने इस वाकये को याद करते हुए बताया कि अंडरवर्ल्ड के कुछ लोग उनके बेटे ऋतिक के साथ एक फिल्म बनाना चाहते थे. जब उन्होंने इसके लिए इनकार किया तो उन्होंने उनपर हमला कर दिया. राकेश रोशन ने बताया, 'मैंने कभी उन लोगों को ये लगने नहीं दिया कि ऋतिक उनके लिए कोई फिल्म कर सकते हैं. मैं हमेशा उन्हें टालता रहा ये कहकर कि ऋतिक के पास डेट्स नहीं है जो सच्चाई थी.'

Advertisement

'मैंने बहाना बनाया, उनकी मांग पूरी नहीं होने दी'

राकेश रोशन ने बताया कि वो उनकी कोई मांग पूरी नहीं करना चाह रहे थे. 'फिर उन्होंने मुझसे पूछा कि बाकी प्रोड्यूसर से डेट्स लेकर हमें दे दो. मैंने उन्हें फिर से मना कर दिया. एक बार मैंने अपने बेटे की डेट्स कहीं पर कमिट कर दीं तो फिर मैं उसे वापस नहीं लेता. मैंने कभी उनकी बात नहीं मानी. जिस तरह का तनाव और डर कुछ लोगों को सहन करना पड़ा, हम कुछ भी नया और अनोखा नहीं कर सके, फिल्म बनाना तो दूर की बात है.'

ये वो दौर था जब फिल्म इंडस्ट्री पर अंडरवर्ल्ड के लोगों का खौफ हुआ करता था. 1990 दशक के अंत और 2000 की शुरुआत में फिल्म इंडस्ट्री को काफी सारी धमकियां मिला करती थीं. जिसे कोई गंभीरता से नहीं लिया करता था, तबतक जिस दिन टी-सीरीज के मालिक गुलशन कुमार की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या नहीं की गई थी.

राकेश रोशन पर 21 जनवरी, 2000 को दिनदहाड़े गोली चली थी. फिल्ममेकर हिम्मत दिखाकर अपनी गाड़ी को हॉस्पिटल तक लेकर गए और सही समय पर अपना इलाज करवाया था. ऋतिक ने भी कुछ समय के बाद अपने पिता को गोली लगने पर चिंता जताते हुए बयान जारी किया था. उन्होंने अपने आप को इस घटना से सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया था. वो फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का प्लान बना रहे थे. 

Advertisement

राकेश रोशन और उनके पूरे परिवार पर नेटफ्लिक्स एक डॉक्यूमेंट्री भी लेकर आ रहा है. जिसमें हमें उनकी लाइफ और स्ट्रगल के बारे में जानने का मौका मिलेगा. 'द रोशन्स' डॉक्यूमेंट्री नेटफ्लिक्स पर 17 जनवरी को स्ट्रीम होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement