Advertisement

जब राकेश रोशन को सुननी पड़ी थीं गालियां, जितेंद्र से ली बड़ी सीख, बदली किस्मत

राकेश रोशन इंडस्ट्री में एक जाना माना नाम रहे हैं. इंडस्ट्री में उनकी कई फिल्मस्टार्स के साथ दोस्ती रही है. हाल ही में फिल्ममेकर ने एक किस्सा सुनाया है जब वो अपने दोस्त जितेंद्र के साथ एक रेस्टोरेंट में पहुंचे थे.

राकेश रोशन, जितेंद्र और राकेश रोशन राकेश रोशन, जितेंद्र और राकेश रोशन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 6:26 PM IST

फिल्ममेकर राकेश रोशन भले ही आज सबसे सफल हों, लेकिन एक टाइम था जब उन्हें काफी स्ट्रगल करना पड़ा था. वो 70-80 के दशक में फिल्मों में एक्टिंग किया करते थे. जिसमें उन्हें सफलता नहीं मिली थी. उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल पाती थी. जिसके बाद उन्होंने फिल्में डायरेक्ट करने का सोचा और फिर उनकी जिंदगी बदल गई. 

राकेश रोशन ने सुनाया किस्सा

Advertisement

राकेश रोशन की इंडस्ट्री में कई फिल्मस्टार्स के साथ दोस्ती रही है. ऋषि कपूर, प्रेम चोपड़ा, जितेंद्र जैसे स्टार्स उनके बेस्ट फ्रेंड्स हैं. हाल ही में फिल्ममेकर ने एक किस्सा सुनाया है जब वो अपने दोस्त जितेंद्र के साथ एक रेस्टोरेंट में पहुंचे थे. 

राकेश रोशन ने बताया, 'एक बार जितेंद्र और मैं एक रेस्टोरेंट में बैठे थे. एक इंसान जिसने काफी पी हुई थी हमारे सामने बैठा था. कुछ देर बाद वो किसी कारण से हम दोनों का नाम लेकर हमें गाली देने लगा. मुझे बहुत गुस्सा आ रहा था उसपर. मैंने जितेंद्र को कहा कि जीतू मुझे लगता है कि हमें इससे बात करनी चाहिए. तो उसने कहा कि हम चुप होकर यहां से चलते हैं. हम उसे नहीं जानते लेकिन वो हमें जानता है. तो हम दोनों उसके लिए सॉफ्ट टारगेट हैं. तो हम वहां से चुपचाप निकल गए और उस दिन मैंने जीतू से वो सीख ली.'

Advertisement

जब दोस्तों के बीच ऑक्वर्ड हुए थे राकेश रोशन

एक वक्त था जब राकेश रोशन के दोस्तों की फिल्में एक के बाद एक सक्सेसफुल हुआ करती थीं. ऋषि कपूर और जितेंद्र 70-80 के दशक में सुपरस्टार्स की लिस्ट में शामिल थे. लेकिन राकेश रोशन बड़े संघर्षों के बावजूद सफलता हासिल नहीं कर पा रहे थे. अपनी नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री 'द रोशन्स' में राकेश रोशन ने एक वाकया सुनाया था जब उन्हें और उनकी पत्नी को उनके दोस्तों के सामने परेशानी झेलनी पड़ी थी. 

राकेश रोशन एक पार्टी का जिक्र करते हैं जहां वो अपने दोस्तों ऋषि कपूर और जितेंद्र के साथ पहुंचे थे. उन तीनों के साथ उनकी पत्नियां भी उस पार्टी में शामिल थीं. फिल्ममेकर बताते हैं कि एक वक्त फोटो लेने के लिए एक आदमी आया था जिसने उन्हें और उनकी पत्नी पिंकी रोशन को फ्रेम से हटने को कह दिया था. जिसे देखकर उनके दोस्त काफी निराश हुए थे. लेकिन राकेश समझ गए थे कि इंडस्ट्री में चढ़ते सूरज को ही सलाम किया जाता है. जिसके बाद उन्होंने अपनी किस्मत बदल देने का फैसला किया और इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक फिल्में बनाकर दीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement