Advertisement

मीका सिंह से पहले स्वयंवर रचा चुके हैं ये स्टार्स, टिक नहीं पाया किसी का रिश्ता

बॉलीवुड के टॉप सिंगर्स में से एक मीका सिंह अब अपनी बीवी ढूंढने के लिए टीवी पर पहुंच गए हैं. मीका के रियलिटी शो का नाम स्वयंवर: मीका दी वोटी होगा. इस शो में मीका सिंह अपने लिए दूल्हनिया ढूंढेंगे. वैसे मीका सिंह से पहले कई और सेलिब्रिटीज अपने पार्टनर की तलाश स्वयंवर में कर चुके हैं. क्या हुआ था उनके रिश्तों का, बता रहे हैं हम.

मीका सिंह मीका सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 5:16 PM IST
  • मीका ढूंढने निकले वोटी
  • पहले भी सेलेब्स ने की पार्टनर की तलाश
  • कुछ की हुई शादी, कुछ से हुई गलती

टीवी की दुनिया में स्वयंवर शोज अपने में अलग रहे हैं. बाकी के रियलिटी शोज से अलग स्वयंवर शोज को देखने में दर्शकों अलग ही मजा आता है. इसमें मस्ती-मजाक के साथ-साथ रोमांस और अनबन भी देखने को मिलती है. साथ ही इसे देखने में फैंस रॉयल फीलिंग भी आती है और ढेर सारा ड्रामा भी देखने मिलता है. सिंगर मीका सिंह अपनी वोटी ढूंढने के लिए ऐसे ही एक शो में निकल चुके हैं. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कि मीका से पहले कौन से वो स्टार्स रहे हैं, जिन्होंने अपना स्वयंवर टीवी पर रचाया है और फिर उसका क्या अंजाम रहा. 

Advertisement

मीका सिंह 

बॉलीवुड के टॉप सिंगर्स में से एक मीका सिंह अब अपनी बीवी ढूंढने के लिए टीवी पर पहुंच गए हैं. मीका के रियलिटी शो का नाम स्वयंवर: मीका दी वोटी होगा. इस शो में मीका सिंह अपने लिए दूल्हनिया ढूंढेंगे. इस शो का पहला प्रोमो कुछ समय पहले ही आया है और अभी से इसके चर्चे हो रहे हैं. अब देखना होगा कि क्या मीका सिंह सही में शादी रचाते हैं या फिर ये शो बस एक ढोंग होगा. 

राखी सावंत 

मीका सिंह की फेवरेट एक्ट्रेस राखी सावंत से टीवी पर स्वयंवर शोज का सिलसिला शुरू हुआ था. 2009 में राखी सावंत ने 16 बैचलर्स में से अपने जीवनसाथी को चुनने का सफर शुरू किया था. इस शो का नाम राखी का स्वयंवर था. इस शो की शूटिंग फतेह ग्रह पैलेस और उदयपुर की अन्य लोकेशंस में हुई थी. शो के होस्ट राम कपूर थे.

Advertisement

7वीं बार पिता बने Elon Musk, कपल ने न्यूबॉर्न बेटी का रखा अजीब नाम, जानें मतलब

शो में लड़कों की कड़ी परीक्षा लेने के बाद राखी सावंत ने इलेश पारुजनवाला को अपना पार्टनर चुना था. हालांकि शो के फिनाले में बोला गया था कि राखी को शो में पार्टनर चुनना था, शादी नहीं करनी थी. राखी का स्वयंवर के बाद राखी और इलेश ने पति पत्नी और वो नाम के रियलिटी शो में भी काम किया. यहीं से दोनों के रिश्ते खराब हुए और फिर दोनों अलग हो गए. इलेश ने बाद में राखी को अपना वादा तोड़ने के लिए काफी बुरा-भला भी सुनाया था. 

राहुल महाजन 

2010 में राहुल महाजन ने राहुल दुल्हनिया ले जाएगा नाम के शो को किया था. इस शो की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा था. राहुल से शादी करने के लिए शो में 16,500 लड़कियों ने अप्लाई किया था, हालांकि इसमें से महज 14 को चुना गया. काफी प्यार, रोमांस और ड्रामे के बाद राहुल महाजन ने डिम्पी गांगुली को अपनी लाइफ पार्टनर के रूप में चुना था. हालांकि शादी के चार साल बाद डिम्पी ने राहुल पर घरेलू हिंसा का इल्जाम लगाया और फिर दोनों का तलाक हो गया.

रतन राजपूत 

टीवी एक्ट्रेस रतन राजपूत ने भी स्वयंवर कर अपने जीवनसाथी को पाने की कोशिश की थी. उनके शो का नाम रतन का रिश्ता था. इस शो में कई बढ़िया कंटेस्टेंट्स आए थे, जिन्होंने रतन के लिए अपने प्यार का इजहार किया. 14 लड़कों में से उत्तरांचल के अभिनव शर्मा लकी विनर बने थे. रतन ने कहा था कि उन्हें अभिनव का साधारण अंदाज पसंद आया है. लेकिन फिनाले की रात रतन ने अभिनव से शादी करने की बजाए सिर्फ रिंग्स एक्सचेंज की थीं. बाद में खबर आई कि रतन को अभिनव के रूढ़िवादी परिवार से दिक्कत थी. इसी वजह से उन्होंने अभिनव से अपनी सगाई तोड़ दी थी. हालांकि इस बात की पुष्टि दोनों में से किसी ने भी नहीं की.

Advertisement

द कश्मीर फाइल्स देखकर रोने लगी महिला, छुए डायरेक्टर के पैर, बोली- आप भगवान हैं!

शहनाज गिल और पारस छाबड़ा 

कलर्स टीवी पर शहनाज गिल और पारस छाबड़ा का स्वयंवर भी आया था. दोनों अपने लिए पार्टनर ढूंढने चले थे, लेकिन शहनाज ने बीच में ही इस शो को छोड़ दिया था. कहा गया था कि शहनाज गिल, सिद्धार्थ शुक्ला के प्यार में थीं और इसीलिए उन्होंने शो को बीच में ही अलविदा कह दिया था. वहीं पारस ने 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' की एक्ट्रेस आंचल खुराना को अपना पार्टनर चुना था. अपनी जीत के बाद आंचल ने कहा था कि शो में हिस्सा लेना उनकी गलती थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement