Advertisement

बॉयफ्रेंड Adil के साथ एयरपोर्ट पहुंचीं Rakhi Sawant, फिर छुपाना पड़ा मुंह, Video

इन दिनों राखी सावंत पर बॉयफ्रेंड आदिल खान दुर्रानी के प्यार का खुमार चढ़ा हुआ है. आदिल के आने से मानो राखी की जिंदगी में बहार आ गई हो. अब हर जगह राखी और आदिल साथ-साथ दिखाई देते हैं. जानें एयपोर्ट पर राखी के साथ क्या नया ड्रामा हुआ.

राखी सावंत, आदिल खान दुर्रानी राखी सावंत, आदिल खान दुर्रानी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 जून 2022,
  • अपडेटेड 2:14 PM IST
  • एयरपोर्ट पर राखी के साथ क्या हुआ?
  • ये है राखी का ड्रामा या सच?

एंटरटेनमेंट क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) हमेशा कुछ ना कुछ ऐसा कर देती हैं जिससे वो लाइमलाइट में आ जाती हैं. एक बार फिर सोशल मीडिया पर राखी सावंत का जिक्र हो रहा है. वजह जानकर आप सोच सकते हैं कि भला इसमें कौन सी बड़ी बात है. पर जब बात राखी सावंत की हो तो कोई भी चीज बड़ी हो जाती है. चलिये जानते हैं कि आखिर अब राखी के साथ क्या नया हुआ है. 

Advertisement

एयरपोर्ट पर पासपोर्ट भूलीं राखी 
आज कल राखी सावंत पर बॉयफ्रेंड आदिल खान दुर्रानी (Adil Khan Durrani) के प्यार का खुमार चढ़ा हुआ है. आदिल के आने से मानो राखी की जिंदगी में बहार आ गई हो. अब हर जगह राखी और आदिल साथ-साथ दिखाई देते हैं. हाल ही में दोनों को एयरपोर्ट पर साथ में स्पॉट किया गया. राखी और आदिल को साथ में देख कर पैपराजी ने उनसे बात करनी चाही. पर राखी का रिएक्शन देख कर बातें हो नहीं पाईं. 

Khatron Ke Khiladi 12 का हिस्सा नहीं होंगे मुनव्वर फारूकी, भारी मन से बताई शो में ना आने की वजह

एयरपोर्ट पर आते ही राखी को एहसास हुआ कि वो अपना पासपोर्ट घर में ही भूल आई हैं. बस फिर क्या था राखी परेशान होने लगती हैं. हाथ से अपना मुंह छिपाने लगती हैं. राखी का चेहरा देख कर उनके बॉयफ्रेंड आदिल भी परेशान हो जाते हैं. इसके बाद वो अपना बैग आदिल को पकड़ाती हैं और पासपोर्ट ढूंढने लगती हैं. अब राखी सच में अपना पासपोर्ट भूलीं थीं या फिर उन्होंने सिर्फ ये सब लाइमलाइट लेने के लिये किया. इसका सच वही बता सकती हैं. 

Advertisement

ओटीटी या थिएटर्स, कहां रिलीज होगी Akshay Kumar की 'राम सेतु'? जानिए नया अपडेट

दुबई में लिया घर 
हाल ही में राखी सावंत ने बताया कि बॉयफ्रेंड आदिल खान दुर्रानी ने दुबई में उनके नाम पर एक घर खरीदा है. महीने की शुरुआत में कपल पेरेंट्स से मिलने के लिये दुबई टूर पर भी गया था. इसके बाद राखी सावंत फैंस को अपने आलीशान दुबई हाउस का टूर भी करा चुकी हैं. राखी को खुश देख कर उनके फैंस भी काफी खुश हैं. एक बात तो है कि आदिल राखी की जिंदगी में खुशियां लेकर आये हैं. इससे पहले राखी को कभी इतना खुश नहीं देखा गया था. उम्मीद करते हैं कि उनकी ये खुशियां यूंही बरकरार रहेंगी. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement