Advertisement

राखी सावंत ने शर्लिन चोपड़ा के खिलाफ मुंबई में दर्ज कराई FIR, लगाए गंभीर आरोप

राखी सावंत और शर्लिन चोपड़ा के बीच जारी विवाद अब पुलिस स्टेशन तक पहुंच गया है. राखी ने शर्लिन के खिलाफ मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है. अपनी शिकायत में राखी ने कहा है कि शर्लिन ने मीडिया के सामने उनका मजाक उड़ाया है. इस घटना के बाद से वे बेहद अपमानजनक महसूस कर रही हैं.

राखी सावंत, शर्लिन चोपड़ा (File Photo) राखी सावंत, शर्लिन चोपड़ा (File Photo)
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 06 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:19 AM IST

अक्सर सुर्खियों में बनी रहने वालीं एक्ट्रेस राखी सावंत ने मुंबई में एक्ट्रेस सर्लिन चोपड़ा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. राखी ने शर्लिन पर उनके खिलाफ आपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया है. शर्लिन हाल ही में #MeToo के तहत फिल्म निर्माता साजिद खान के खिलाफ केस दर्ज कराने के बाद लाइमलाइट में रह चुकी हैं. दरअसल, शर्लिन के केस दर्ज कराने के बाद राखी खुलकर साजिद खान और राज कुंद्रा के समर्थन में आ गई थीं. इसके बाद राखी और शर्लिन के बीच काफी हॉट टॉक भी देखने को मिली थी.

Advertisement

राखी के आरोप के मुताबिक शर्लिन ने कुछ दिनों पहले पपराजी के सामने उनकी का मजाक उड़ाया था. राखी ने शर्लिन पर उनकी मिमिक्री करने का आरोप भी लगाया है. राखी ने आगे कहा कि शर्लिन ने उनके ऊपर व्यक्तिगत आरोप भी लगाए थे. 

राखी सावंत शर्लिन के खिलाफ केस दर्ज कराने अपने वकील के साथ शनिवार को ओशिवारा पुलिस स्टेशन पहुंची. शिकायत दर्ज कराने के बाद राखी ने कहा शर्लिन की टिप्पणियों के कारण उनका निजी जीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. उनके प्रेमी ने उनसे सवाल करना शुरू कर दिया है.

राखी ने मीडिया से कहा कि मुझे यह बताते हुए दुख हो रहा है कि शर्लिन की टिप्पणियों के कारण मेरे जीवन में उथल-पुथल मच गई है. उनकी वजह से मेरे हालिया प्रेमी ने मुझसे पूछा है कि 'शर्लिन जो कह रही है उसमें कोई सच्चाई है या नहीं', क्या सच में मेरे 10 बॉयफ्रेंड हैं'.

Advertisement

राखी ने कहा कि शर्लिन बस मीडिया के सामने आईं और जो कहना था कहकर चली गईं. अब इसकी कीमत मुझे चुकानी पड़ रही है. मीडिया से बातचीत के दौरान राखी ने शर्लिन चोपड़ा के कथित वीडियो भी चलाए. राखी ने आरोप लगाया कि शर्लिन पैसे के लिए नामचीन मर्दों को ब्लैकमेल करती हैं. 

बता दें कि 2018 में साजिद #MeToo विवाद में फंस गए थे. फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी 9 महिलाओं ने उनके खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. इन सभी महिलाओं ने साजिद के साथ किसी ना किसी प्रोजेक्ट में काम किया था. इसमें शर्लिन, सलोनी चोपड़ा, अहाना कुमरा और मंदाना करीमी सहित कई अभिनेत्रियां भी शामिल थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement