Advertisement

Rakhi Sawant का होली धमाका, सिर पर कढ़ाई, हाथ में चिमटा लेकर किया बेली डांस

राखी सावंत अब बेली डांस टीचर बन गई हैं. अब तक आपने कई लोगों को बेली डांस करते देखा होगा. लेकिन जैसा बेली डांल राखी सावंत ने सिखाया है, उसे देख आपको अपनी हंसी पर कंट्रोल नहीं होगा. राखी के बेली डांस में बर्तनों का अहम रोल है. आप कहेंगे कैसे, चलिए बताते हैं.

राखी सावंत राखी सावंत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 8:15 PM IST
  • राखी सावंत का फनी वीडियो
  • राखी ने दिया बेली डांस चैलेंज

एंटरटेनमेंट को लेकर राखी सावंत का कोई जवाब नहीं. राखी जब भी कुछ करती हैं धमाल मचा देती हैं. इसे एंटरटेनमेंट के लिए उनका प्यार ही कहेंगे कि वो लोगों को हंसाने के लिए कुछ भी कर जाती हैं. राखी ने ऐसा फिर से कर दिखाया है. हालांकि राखी का ये फनी एक्ट देख आप भी शॉक्ड हो जाएंगे.

राखी सावंत का ऐसा डांस पहले नहीं देखा होगा

Advertisement

राखी सावंत अब बेली डांस टीचर बन गई हैं. अब तक आपने कई लोगों को बेली डांस करते देखा होगा. लेकिन जैसा बेली डांल राखी सावंत ने सिखाया है, उसे देख आपको अपनी हंसी पर कंट्रोल नहीं होगा. आप वैसे ये वाला बेली डांस कभी सीखना नहीं चाहेंगे बशर्ते आप भी राखी सावंत की तरह कुछ भी कर गुजरने वालों  में से ना हों. राखी के बेली डांस में बर्तनों का अहम रोल है. आप कहेंगे कैसे, चलिए बताते हैं.

क्या करते हैं, कहां रहते हैं भगवंत मान के बेटे दिलशान मान और बेटी सीरत कौर मान?
 

राखी ने बर्तनों संग किया डांस

राखी सावंत की ड्रेस को देख तो लीजिए जरा, राखी ने सिर पर कढ़ाई रखी है. हाथ में चिमटा और करछी पकड़ी है. चेस्ट पर राखी ने दो बड़े  कटोरों को टेप से चिपकाया है. बेली पर राखी ने  डोरी के सहारे कद्दूकस अटैच किया है. यही नहीं बैक पर भी राखी ने इसे बांधा है. राखी की ये अजब  स्टाइलिंग देख लोगों का सिर चकराने लगा है. राखी जिस तरह से बर्तनों को बजाते हुए बेली डांस कर रही हैं वो आपने डांसिंग इतिहास में कभी नहीं देखा होगा. 

Advertisement

Saba Azad का खूब ख्याल रख रहा Hrithik Roshan का परिवार, भतीजी ने भेजा टेस्टी हलवा

राखी  सावंत ने ये अजब तरीके का बेली डांस चैलेंज दिया है. इस डांस से राखी सावंत नया ट्रेंड सेट करना चाहती हैं. राखी के इस मजेदार वीडियो पर लोगों के फनी कमेंट आ रहे हैं. कई लोग ऐसे भी हैं जो राखी को ट्रोल कर रहे. एक शख्स ने लिखा- कुछ सेल्फ रिस्पेक्ट तो है नहीं. दूसरे ने लिखा- तुम उर्फी से बेहतर हो. कई लोगों का ये भी कहना है कि राखी सावंत लौट आई है. राखी के  इस  फनी डांस को एक यूजर ने कहा कि ये पागलों जैसी हरकत है.

आपको कैसा लगा राखी का ये बेली डांस. क्या आप राखी के इस चैलेंज को एक्सपेक्ट करना चाहेंगे?

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement