Advertisement

Rakhi Sawant ने Prem Chopra के फ्रैक्चर्ड हाथ पर किया Kiss, एक्टर बोले- बहुत स्वीट

वायरल वीडियो में प्रेम चोपड़ा के हाथ पर चोट लगी हुई नजर आ रही है और उनके हाथ पर प्लास्टर भी चढ़ा हुआ है. राखी प्रेम चोपड़ा के प्लास्टर हुए हाथ पर किस करते हुए दिखाई दे रही हैं. किस करते हुए राखी उन्हें जल्दी ठीक होने की दुआएं भी दे रही हैं. 

प्रेम चोपड़ा और राखी सावंत प्रेम चोपड़ा और राखी सावंत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:18 PM IST
  • राखी ने प्रेच चोपड़ा का फ्रैक्चर्ड हाथ पर किस किया
  • प्रेम चोपड़ा ने राखी का बताया स्वीट
  • सोशल मीडिया पर वायरल है वीडियो

कंट्रोवर्शियल क्वीन राखी सावंत कई लोगों की फेवरेट हैं. राखी हाल ही में दुबई में आयोजित फिल्मफेयर मिडिल ईस्ट अचीवर्स नाइट अवॉर्ड्स में शामिल हुई थीं. इस इवेंट में काजोल,विवेक ओबेरॉय, सनी लियोनी समेत फिल्म इंडस्ट्री की कई जानी- मानी हस्तियों ने शिरकत की थी. सीनियर्स एक्टर्स में प्रेम चोपड़ा और रंजीत ने भी इस इवेंट में शामिल होकर शोभा बड़ाई. राखी सावंत इस दौरान प्रेम चोपड़ा से मिली थीं और दोनों की मुलाकात का दिल को छू लेने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

Advertisement

इंटरनेट पर छाया प्रेम चोपड़ा संग राखी का वीडियो

वायरल वीडियो में प्रेम चोपड़ा के हाथ पर चोट लगी हुई नजर आ रही है और उनके हाथ पर प्लास्टर भी चढ़ा हुआ है. राखी प्रेम चोपड़ा के प्लास्टर हुए हाथ पर किस करते हुए दिखाई दे रही हैं. किस करते हुए राखी उन्हें जल्दी ठीक होने की दुआएं भी दे रही हैं. 

 प्रेम चोपड़ा ने ई-टाइम्स से अपनी चोट के बारे में बात करते हुए कहा- मुझे दुबई में ही चोट लगी थी. मैं मुंबई वापस आ चुका हूं. लेकिन ठीक होने और प्लास्टर हटाने में कुछ समय लग जाएगा. एक्टर ने अपनी चोट के बारे में बात करते हुए आगे कहा- मैं बाहर कुछ खाने के लिए गया था. मुझसे एक स्टेप मिस हो गई. मेरी दो अंगुलियों में फ्रैक्चर हुआ है. डॉक्टर ने कहा है कि यह गंभीर है, लेकिन उतनी घबराने वाली बात नहीं. 

Advertisement

श्वेता तिवारी की बेटी पलक ने जीता Salman Khan का दिल, पहले ही म्यूजिक वीडियो पर मिली बधाई

Diwali पर बॉलीवुड में नहीं होगी कोई बड़ी सेलिब्रेशन पार्टी? ऐसी है चर्चा 

प्रेम चोपड़ा को मिला 'लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड'
'लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड' से सम्मानित होने के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा- मैं आपको बता दूं कि यह शो शानदार था. मिडिल ईस्ट से फिल्मफेयर जिस टैलेंट को मंच पर लेकर आया था वह बेहद अद्भुत था.”

फ्रैक्चर्ड हाथ पर राखी के किस करने पर प्रेम चोपड़ा ने कही ये बात
प्रेम चोपड़ा से जब राखी सावंत के उनके फ्रैक्चर्ड हाथ को किस करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने हंसकर कहा- राखी बहुत इमोशनल इंसान है. जो लोग मुंहफट होते हैं, वो अंदर से काफी इमोशनल भी होते हैं. राखी बहुत अच्छी है. वो जिस तरह से अपनी फैमिली का ध्यान रखती हैं वो काबिल-ए-तारीफ है. उन्होंने मेरे प्लास्टर्ड हाथ को किस किया और मुझे जल्दी ठीक होने की दुआ दी. यह बहुत स्वीट जेस्चर था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement