Advertisement

Rakhi Sawant-Adil Durrani Marriage: खत्म हुआ राखी की शादी का तमाशा! आदिल ने माना हुआ था निकाह

राखी सावंत की शादी पर मचे बवाल और तमाशे पर फुल स्टॉप लगाते हुए आदिल खान दुर्रानी ने एक पोस्ट शेयर किया है. आदिल ने फाइनली अपने इस निकाह को कुबूल कर लिया है. साथ ही अपनी पाप्पुड़ी यानी राखी के लिए एक मैसेज भी लिखा है.

राखी सावंत, आदिल खान दुर्रानी राखी सावंत, आदिल खान दुर्रानी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 1:41 PM IST

ड्रामा क्वीन राखी सावंत की जिंदगी में एक बार फिर से ट्विस्ट आ गया है. लेकिन इस बार आए इस ट्विस्ट उनको ने दुख या दर्द नहीं बल्कि खुशी के आंसू दे दिए हैं. क्योंकि जो वो इतने दिन से चाहती थीं, फाइनली वो हो गया है. जी हां, इतने दिनों से मचे राखी और आदिल की शादी के बवाल पर आखिरकार फुल स्टॉप लग गया है. सारे तमाशे को खत्म करते हुए अब आदिल ने भी अपनी इस शादी को कबूल कर लिया है. 

Advertisement

आदिल को भी कबूल है राखी
पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर राखी सावंत के कई वीडियोज वायरल हो रहे हैं, जहां वो रोती बिलखती दिखाई पड़ती थीं. जब से राखी और आदिल के निकाही की तस्वीरें मीडिया में आई थीं, तभी से इस बात पर सस्पेंस बना हुआ था कि आखिर राखी और आदिल की शादी हुई है या नहीं. क्योंकि राखी ने तो अपने इंस्टाग्राम पर ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दिया था, लेकिन आदिल अब भी कुछ कहने से बच रहे थे. 

पर अब वो सस्पेंस भी खत्म हो गया है. आदिल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट शेयर कर ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दिया हैं. आदिल ने राखी के साथ निकाह की फोटो शेयर कर कैप्शन लिखा- तो अब मैं आखिरकार ये ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर रहा हूं. मैंने कभी नहीं कहा कि मैंने तुमसे शादी नहीं की है राखी. लेकिन मुझे कुछ चीजें हैंडल करनी थी, इसलिए चुप रहना पड़ रहा था. हम दोनों को ये खुशहाल शादी मुबारक. इसी के साथ आदिल ने राखी के प्यार का नाम पाप्पुड़ी भी लिखा.

Advertisement

 

आदिल के इस पोस्ट पर राखी सावंत ने भी तुरंत रिएक्ट किया. उन्होंने लिखा- शुक्रिया जान, बहुत सारा प्यार. वहीं कई सेलेब्स ने भी अपना प्यार जताया और न्यूली वेड कपल को ढेर सारी बधाई दी. राखी और आदिल को फैंस ने भी शादी की खूब बधाई दी. 

राखी ने बदला धर्म

बताया जा रहा था कि राखी और आदिल की शादी 7 महीने पहले ही हो गई थी. लेकिन राखी के बिग बॉस मराठी में जाने के बाद आदिल का अफेयर किसी और के साथ हो गया, जिस वजह से राखी को शादी की बात को सबके सामने रिवील करना पड़ा. लेकिन आदिल ने इस बात पर चुप्पी साधे रखी. राखी और आदिल की निकाह पढ़ा गया था. इसके लिए राखी ने धर्म परिवर्तन तक कर लिया था और अपना नाम बदल कर फातिमा रख लिया था.

हाल ही में दुबई में एक इवेंट के दौरान दोनों को साथ स्पॉट किया गया तो लोगों को और कन्फ्यूजन हो गई कि ये हो क्या रहा है. क्योंकि हाल ही में पैपराजी के सामने राखी रोती हुई दिखाई दी थीं, लेकिन अब दोनों इवेंट में साथ नाच-गा रहे हैं. लेकिन अब फाइनली सब कुछ ठीक होता नजर आ रहा है. आदिल के पोस्ट से सारी कन्फ्यूजन दूर हो गई है और ये कपल अब साथ हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement