Advertisement

जब पड़ोसियों से कपड़े छिपाकर ऑडिशन देने गईं राखी, मिला SRK की फिल्म में मौका

राखी ने कहा 'मुझे कहा गया था कि मुझे अपने कैरेक्टर की मांग के अनुसार ग्लैमरस दिखना होगा. पर उस वक्त मैं जिस चॉल में रहती थी, वहां आप ग्लैमरस कपड़ों में बाहर नहीं निकल सकते थे.'

राखी सावंत राखी सावंत
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 23 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 5:07 PM IST
  • राखी सावंत ने सुनाई ऑड‍िशन की कहानी
  • बताया कैसे ग्लैमरस कपड़ों को चॉल वालों से छ‍िपाया
  • मैं हूं ना फिल्म के ऑड‍िशन की है बात

ड्रामा क्वीन राखी सावंत अपनी हरकतों के कारण अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं. अब हाल ही में राखी ने फिल्म मैं हूं ना के ऑड‍िशन की कहानी बताई जो कि खूब वायरल हो रहा है. राखी ने Zee कॉमेडी शो में बतौर गेस्ट श‍िरकत की थी. शो में डायरेक्टर-कोर‍ियोग्राफर फराह खान भी मौजूद थीं, जब राखी ने मैं हूं ना फिल्म के ऑड‍िशन का जिक्र किया. 

Advertisement

स्ल‍िम रहने के लिए एक कटोरी दाल पीती थीं राखी 

स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक राखी ने कहा 'मैं स्ल‍िम और फिट दिखने के लिए अपना बेस्ट करती थी, मैं हर रोज सिर्फ एक कटोरा दाल पीती थी. पर चीजें ठीक नहीं चल रही थी. पर एक दिन मुझे फराह खान मैडम के ऑफ‍िस से कॉल आई और उन्होंने मुझे शाहरुख खान के रेड चीलीज ऑफ‍िस में ऑड‍िशन के लिए बुलाया. यहां से चीजें बदलनी शुरू हो गई.'

ग्लैमरस कपड़ों को छिपाने के लिए किया ये 

राखी ने आगे कहा 'मुझे कहा गया था कि मुझे अपने कैरेक्टर की मांग के अनुसार ग्लैमरस दिखना होगा. पर उस वक्त मैं जिस चॉल में रहती थी, वहां आप ग्लैमरस कपड़ों में बाहर नहीं निकल सकते थे. तो मैंने अपनी मां को पूछा कि क्या करूं. उन्होंने मुझे पर्दे का एक सेट दिया, जिसे मैं अपने कपड़ों के ऊपर रैप कर देती थी और ऑड‍िशन देने जाती थी.'

Advertisement

मसाबा मसाबा के नए सीजन के लिए नीना गुप्ता का बदला अंदाज, फ्लॉन्ट किया न्यू हेयरकट, VIDEO

फराह खान को राखी ने कहा शुक्र‍िया 

राखी ने ये सब बताने से पहले फराह खान को फिल्म में उन्हें मौका देने के लिए धन्यवाद दिया था. उन्होंने कहा कि फराह ने उनपर भरोसा जताया और ऑड‍िशन का अवसर दिया. ऑड‍िशन के बाद टीम को उनकी एक्ट‍िंग पसंद आई और उन्होंने राखी को फिल्म में रख लिया. 

अक्षय कुमार की बेल बॉटम कतर, कुवैत संग सऊदी अरब में हुई बैन, जानें वजह

बता दें मैं हूं ना फिल्म का निर्देशन फराह खान ने किया था. इसमें राखी ने एक ग्लैमरस लड़की का रोल निभाया था. फिल्म में लकी (जायेद खान) पहले राखी के किरदार की ओर आकर्ष‍ित थे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement