Advertisement

राखी सावंत ने की लोगों से खास अपील, बोलीं- सोनू सूद बनें प्रधानमंत्री

भारत में कोरोनावायरस की दूसरी लहर ने हाहाकार मचाया हुआ है. राखी सावंत ने हाल ही में मीडिया संग छोटी सी बातचीत में लोगों से खास अपील कर डाली है. एक्ट्रेस ने अगला प्रधानमंत्री कौन हो और सरकार ने कोरोनावायरस की तीसरी लहर को लेकर क्या इंतजाम किए हुए हैं? इसके बारे में बात की है.

राखी सावंत राखी सावंत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 मई 2021,
  • अपडेटेड 8:35 AM IST

टीवी रियलिटी शो और कॉन्ट्रोवर्शियल क्वीन राखी सावंत एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं. भारत में कोरोनावायरस की दूसरी लहर ने हाहाकार मचाया हुआ है. राखी सावंत ने हाल ही में मीडिया संग छोटी सी बातचीत में लोगों से खास अपील कर डाली है. एक्ट्रेस ने अगला प्रधानमंत्री कौन हो और सरकार ने कोरोनावायरस की तीसरी लहर को लेकर क्या इंतजाम किए हुए हैं? इसके बारे में बात की है.

Advertisement

राखी ने रखी अपने दिल की इच्छा
राखी सावंत चाहती हैं कि अगला प्रधानमंत्री या तो सोनू सूद बनें या फिर सलमान खान. राखी ने कहा, "मैं तो कहती हूं सलमान खान और सोनू सूद को इस देश का प्रधानमंत्री बना दिया जाए, क्योंकि असली हीरो तो वे ही हैं. सोनू सूद सबसे ज्यादा, कितना लव करते हैं अपने देश से, अपने लोगों से." इसके अलावा राखी सावंत ने अक्षय कुमार और अमिताभ बच्चन का नाम लेते हुए भी कहा कि यह लोग भी लोगों की सेवा में हाजिर हैं और देशवासियों से प्यार करते हैं. 

कौन देगा जवाब?
इस स्थिति में सरकार लोगों का कितना साथ दे रही है, इस पर राखी ने कहा, "कोविड-19 के दौरान जिन लोगों ने अपनों को खोया है, उस पर कौन जवाब देगा. कोई मंत्री सामने नहीं आ रहा है. आज मेरा दिल रो रहा है." इसके अलावा राखी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह अगली बार प्रधानमंत्री को वोट देते हुए कई बार सोचें कि आखिर कौन सही है. देश को बेहतर हाथों में थमाएं, इसलिए सोच-समझकर वोट दें.

Advertisement

ऑनलाइन मां को हैप्पी मदर्स डे बोलने वालों की राखी ने लगाई क्लास- आप पैदा हुए हो डाउनलोड नहीं

राखी ने अस्पतालों में हो रही बेड, ऑक्सीजन और वेंटिलेटर की किल्लत पर कहा कि मंत्री लोग सिर्फ अपने आपको सेफ करके बैठे हैं, चर्चा पर चर्चा कर रहे हैं. हमें तुम्हारी डिबेट नहीं चाहिए, हमें तुम्हारा भाषण नहीं चाहिए, हमें वैक्सीन चाहिए, हमें बेड चाहिए और हमें ऑक्सीजन चाहिए. काम करो.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement