Advertisement

Raksha Bandhan 2022: इनाया ने तैमूर-जेह को बांधी राखी, त्योहार पर ट्विन करते नजर आए करीना के लाडले

सोहा अली खान ने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज को शेयर किया है. इनमें इनाया को भाई तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान को राखी बांधते देखा जा सकता है. फोटो में तैमूर अली खान, सैफ अली खान, जेह अली खान, इनाया खेमू साथ में नजर आ रहे हैं. इनाया छोटे भाई जेह को राखी बांध रही हैं.

तैमूर अली खान, सैफ अली खान, जेह अली खान, इनाया खेमू तैमूर अली खान, सैफ अली खान, जेह अली खान, इनाया खेमू
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 12 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 10:30 AM IST

रक्षा बंधन का त्योहार हर बहन-भाई के लिए खास होता है. भले ही वो सालभर लड़ाई करते हों, लेकिन रक्षा बंधन का दिन ही वो दिन है जब सभी भाई-बहन एक दूसरे के लिए अपने प्यार को जाहिर करते हैं. इस खास मौके को सोहा अली खान की बेटी इनाया खेमू और सैफ अली खान-करीना कपूर खान के बच्चों तैमूर और जेह ने भी साथ मिलकर मनाया.

Advertisement

इनाया ने बांधी तैमूर को राखी

सोहा अली खान ने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज को शेयर किया है. इनमें इनाया को भाई तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान को राखी बांधते देखा जा सकता है. फोटो में तैमूर अली खान, सैफ अली खान, जेह अली खान, इनाया खेमू साथ में नजर आ रहे हैं. इनाया छोटे भाई जेह को राखी बांध रही हैं. तैमूर और जेह पिंक कलर के मैचिंग कुर्ते में ट्विन कर रहे हैं.

सोहा ने अपनी और सैफ की फोटोज को भी शेयर किया है. रक्षा बंधन के मौके पर सैफ अली खान व्हाइट कलर का कुर्ता-पायजामा पहने नजर आए. उनके हाथ में प्यारी सी राखी बंधी हुई है. दोनों बहन-भाई काफी खुश नजर आ रहे हैं. फोटो शेयर करते हुए सोहा ने लिखा, 'रक्षा बंधन की शुभकामनाएं लड़कों और लड़कियों.'

Advertisement
सोहा अली खान की इंस्टा पोस्ट

सारा ने भाइयों पर लुटाया प्यार

सारा अली खान ने भी भाइयों की फोटो शेयर कर रक्षा बंधन की बधाई दी है. सारा ने इब्राहिम, तैमूर और जेह के साथ खिंचवाई क्यूट फोटोज को शेयर किया है. उन्होंने भाइयों पर खूब प्यार लुटाया. सारा अली खान इन दिनों विदेश में हैं. ऐसे में रक्षा बंधन के दिन वह भाइयों को मिस कर रही हैं.

सारा अली खान की इंस्टा स्टोरी

सैफ अली खान की बात करें तो उन्हें कुछ दिनों पहले फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की स्क्रीनिंग पर देखा गया था. इस फिल्म में उनकी पत्नी करीना कपूर खान ने काम किया है. स्क्रीनिंग पर सैफ, रणवीर सिंह के साथ मस्ती करते दिखे. दोनों एक्टर्स की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

जल्द ही सैफ अली खान फिल्म 'विक्रम वेधा' में नजर आएंगे. उनके साथ इस फिल्म में एक्टर ऋतिक रोशन ने काम किया है. ये इसी नाम की तमिल फिल्म का हिंदी रीमेक है. डायरेक्टर पुष्कर और गायत्री की इस फिल्म का इंतजार फैंस को बेसब्री से है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement