Advertisement

Raksha Bandhan Box Office Collection Day 4: रक्षा बंधन की कमाई में उछाल, अक्षय कुमार की फिल्म को मिलेगा 15 अगस्त का फायदा?

Raksha Bandhan Box Office Collection Day 4: तीसरी बार अक्षय कुमार लोगों को एंटरटेन करने में नाकामयाब हुए हैं. रक्षा बंधन के साथ रिलीज हुई आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा को भी ग्रैंड रिस्पॉन्स नहीं मिला है. मगर रक्षा बंधन की तुलना में आमिर की फिल्म की कमाई ज्यादा है. दोनों ही फिल्मों से उम्मीद है कि वे 15 अगस्त के हॉलिडे को भुना पाए.

रक्षा बंधन फिल्म का पोस्टर रक्षा बंधन फिल्म का पोस्टर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 1:46 PM IST

लगता है 2022 अक्षय कुमार के लिए अनलकी है. तभी तो उनकी बैक टू बैक मूवी फ्लॉप हो रही हैं. पहले बच्चन पांडे, फिर सम्राट पृथ्वीराज...और अब रक्षा बंधन भी इसे फेरहिस्त में शामिल होती नजर आ रही है. ऐसा हम नहीं बल्कि फिल्म की कमाई के शॉकिंग आंकड़े बता रहे. जिसमें लगातार गिरावट हो रही है.

रक्षा बंधन की कमाई में मामूली ग्रोथ

Advertisement

फिल्म रक्षा बंधन, 11 अगस्त को रक्षा बंधन के मौके पर रिलीज हुई. लेकिन फेस्टिव सीजन को कैश करने में अक्षय कुमार की फिल्म बुरी तरह नाकामयाब हुई है. पहले दिन से फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिल रही है. चौथे दिन (रविवार) भी फिल्म की कमाई खास नहीं रही. हां इतना जरूर है शनिवार के मुकाबले फिल्म की कमाई में मामूली सा उछाल दिखा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविवार को रक्षा बंधन ने 7.70 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसी के साथ फिल्म की चार दिनों की कुल कमाई 28 करोड़ हो गई है. 

अक्षय ने फिर किया निराश

रक्षा बंधन ने पहले दिन 8.20 करोड़ के साथ ओपनिंग की थी.  दूसरे दिन यानी शुक्रवार को फिल्म ने 6.40 करोड़, शनिवार को 6.51 करोड़ की कमाई की. अक्षय की इस फिल्म से फैंस को काफी उम्मीदें थीं. मगर तीसरी बार अक्षय कुमार लोगों को एंटरटेन करने में नाकामयाब हुए हैं. रक्षा बंधन के साथ रिलीज हुई आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा को भी ग्रैंड रिस्पॉन्स नहीं मिला है. मगर रक्षा बंधन की तुलना में आमिर की फिल्म की कमाई ज्यादा है. दोनों ही फिल्मों से उम्मीद है कि वे 15 अगस्त के हॉलिडे को भुना पाए, ताकि उनके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में उछाल आए.

Advertisement

रक्षा बंधन के लिए पहला हफ्ता अहम

रक्षा बंधन को क्रिटिक्स और पब्लिक ने मिला जुला रिस्पॉन्स दिया है. सोशल मीडिया पर यूजर्स ने इसकी तारीफ भी की थी. फिर भी अक्षय की फिल्म को दर्शक नहीं मिल पा रहे हैं. रक्षा बंधन के लिए पहला हफ्ता काफी मायने रखता है. ये हफ्ता रक्षा बंधन के लाइफटाइम कलेक्शन का अंजादा दे देगा. रक्षा बंधन का निर्देशन आनंद एल राय ने किया है. फिल्म की कहानी अक्षय और उनकी 4 बहनों की शादी से जुड़ी है. फिल्म की कमाई के आंकड़े देखकर तो यही लगता है कि लोगों को भाई-बहन के बॉन्ड को दिखाती ये फिल्म पसंद नहीं आई है.

आपको कैसी लगी ये फिल्म?


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement