Advertisement

वेकेशन पर जाना चाहती हैं एक्ट्रेस रकुलप्रीत, शेयर की बिकनी फोटो

रकुल प्रीत सिंह इन दिनों अपने वेकेशन को काफी मिस कर रही हैं. यही वजह है वे सोशल मीडिया पर आए दिन अपने ट्रैवलिंग की पुरानी तस्वीरों को शेयर करती रहती हैं. बुधवार को रकुल ने अपनी थ्रोबैक तस्वीर एक मजेदार कैप्शन संग शेयर की है.

रकुलप्रीत रकुलप्रीत
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 30 जून 2021,
  • अपडेटेड 2:49 PM IST
  • वेकेशन को मिस कर रही हैं रकुल
  • सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर खुद को दे रही हैं तसल्ली
  • कई बड़े प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बन चुकी हैं रकुल

रकुल प्रीत सिंह ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है. जिसमें वे स्वीमिंग पुल के सामने येलो बिकनी पहन बैठी नजर आ रही है. तस्वीर के साथ ही रकुल एक बेहद मजेदार कैप्शन शेयर करती हैं.

रकुल की इंस्टा पोस्ट से यह साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्हें ट्रैवलिंग के साथ-साथ स्वीमिंग भी काफी पसंद है. बुधवार को रकुल ने अपने इंस्टा पोस्ट पर एक पुरानी तस्वीर शेयर की है. जिससे साफ जाहिर होता है कि वे इन दिनों अपने वेकेशन को काफी मिस कर रही हैं. 

Advertisement

कपिल शर्मा ने कॉमेडी शो के लिए बढ़ाई फीस, 1 हफ्ते के चार्ज करेंगे 1 करोड़! ऐसी है चर्चा 

येलो बिकनी में गॉर्जियस लग रही हैं रकुल 

अपने समर फैशन के लिए मशहूर रकुल जानती हैं कि अपने वेकेशन को कैसे हसीन बनाना है. पुल के सामने येलो बिकनी में रकुल काफी खुश नजर आ रही हैं. रकुल ने अपने बालों का बन बनाया हुआ है. तस्वीर शेयर करते हुए रकुल लिखती हैं, हॉलीडे मेरे दिमाग में हैं.


कुछ दिन पहले ही रकुल ने एक और खूबसूरत तस्वीर शेयर कर लोगों को इंस्पायर करते हुए एक मेसेज लिखा था. मेसेज में रकुल लिखती हैं, हर किसी के पास पंख होता है, बस उड़ने की देरी है. 

1 महीने में दूसरी बार अस्पताल में एडमिट हुए दिलीप कुमार, सांस लेने में तकलीफ

Advertisement

बहुत ही बड़ी फिल्मों में नजर आएंगी
फिल्मों की बात करें, तो उनकी झोली में कई बड़ी फिल्में हैं. जल्द ही वे मेडे में नजर आएंगी. अजय देवगन के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म में अमिताभ बच्चन भी अहम भूमिका निभाएंगे. फिल्म अगले साल 29 अप्रैल की तारीख को रिलीज डेट तय की गई है. इसमें रकुल एक पायलट के किरदार में होंगी. इसके साथ ही अजय देवगन की थैंक गॉड फिल्म में भी रकुल शामिल हो गई है. वहीं आयुष्मान खुराना के ऑपोजिट डॉक्टर जी में भी रकुल हैं. इस कैंपस कॉमिडी ड्रामा फिल्म में रकुल मेडिकल स्टूडेंट बनी हैं. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement