Advertisement

ऑस्कर के बाद रामचरण को मिला हॉलीवुड प्रोजेक्ट? एक्टर ने दिया हिंट

फिल्म RRR से ग्लोबल स्टार बन चुके राम चरण सुर्खियों में बने हुए हैं. उन्होंने शुक्रवार शाम इंडिया टुडे कॉनक्लेव 2023 में शिरकत की. यहां राम चरण ने बताया कि क्या वो क्या वो किसी हॉलीवुड फिल्म का हिस्सा बने हैं. इसके अलावा अपने फ्यूचर इंडियन प्रोजेक्ट्स पर भी बात की.

एक्टर राम चरण एक्टर राम चरण
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 12:08 AM IST

फिल्म RRR से ग्लोबल स्टार बन चुके राम चरण के चर्चे हर तरफ हो रहे हैं. राम ऑस्कर अवॉर्ड अपने गाने के नाम कर भारत वापस आ चुके हैं. उन्होंने शुक्रवार शाम इंडिया टुडे कॉनक्लेव 2023 में शिरकत की. यहां राम चरण ने अपनी फिल्म और गाने के बारे में तो बात की ही, साथ ही बताया कि क्या वो क्या वो किसी हॉलीवुड फिल्म का हिस्सा बने हैं.

Advertisement

हॉलीवुड फिल्म में राम करेंगे काम? 

मॉडरेटर राजदीप सरदेसाई के साथ इस शानदार इवेंट में राम चरण ने बात की. इस दौरान उनसे पूछा गया कि आप ग्लोबल स्टार बनना चाहते हैं. क्या ये सही है कि आपको जल्द ही हॉलीवुड फिल्म में देखा जाएगा? इसके जवाब में राम चरण ने कहा कि मैं अभी कुछ नहीं कह सकता. अभी हम प्रोसेस में हैं. हम आने वाले समय में आपको बताएंगे. मेरी मां कहती हैं सबकी नजर नहीं लगनी चाहिए. हम सभी हर उस इंडस्ट्री में काम करना चाहते हैं जहां टैलेंट की कद्र होती है.

इसके अलावा राम चरण से पूछा गया कि क्या टॉम क्रूज ऑस्कर्स 2023 में उनसे मिलने के लिए उन्हें ढूंढ रहे थे? जवाब में राम बोले कि नहीं, ऐसा नहीं है. अभी तो टॉम क्रूज से मैं मिलना चाहता हूं. शायद हो सकता है भविष्य में वो मुझसे मिलना चाहें. अभी मैं इस बारे में कुछ कह नहीं सकता. पर हां मैं जरूर चाहूंगा कि ऐसा हो. हो सकता है कि राजमौली आगे आने वाले समय में फिल्म टॉपगन बनाएं.

Advertisement

पिता ने दी थी ये सीख

इस इवेंट में राम चरण ने ये भी बताया कि उनके पिता ने उन्हें इंडस्ट्री को लेकर क्या सीख दी थी. राम कहते हैं कि एक फॉर्मूला जो मेरे पिता चिरंजीवी ने मुझे पहले दिन, मेरी पहली फिल्म के समय मुझे सिखाया था वो ये था कि स्टाफ का ध्यान रखो. उनकी इज्जत करो. अगर उन्होंने तुम्हारे बारे में बात करना शुरू कर दिया तो तुम्हारा करियर खत्म हो जाएगा. तो मैं हमेशा अपने स्टाफ का ध्यान रखता हूं. मेरा मेकअप मैन, मैनेजर, स्टाइलिस्ट. मेरी फिल्म फ्लॉप भी हो जाए तो भी मैं अपने स्टाफ का ख्याल रखता हूं. इसके आगे उन्होंने ऑडियंस को अपने हेयर और मेकअप आर्टिस्ट विपिन और गौरव से भी मिलवाया.

आगे क्या करने वाले हैं राम चरण?

आने वाले इंडियन प्रोजेक्ट्स के बारे में भी राम चरण ने इवेंट में बात की. उनसे पूछा गया कि मेगा हिट फिल्म देने के बाद अब क्या करने वाले हैं? राम चरण ने जवाब दिया कि मैं मिस्टर शंकर के साथ फिल्म में काम कर रहा हूं. इसके अलावा रंगासलम में मैं काम कर रहा हूं. ये बड़ा प्रोजेक्ट है. सितंबर में इसकी शूटिंग शुरू होगी. इस फिल्म में पूरी क्षमता है वेस्ट में जानी है. ये भारत की मिट्टी की कहानी है. अभी मैं साल में दो फिल्में करने की कोशिश कर रहा हूं. मेरे सिर पर बहुत ईएमआई हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement