Advertisement

'ताल‍िबानी किस तरह के जानवर हैं' जमकर बरसे राम गोपाल वर्मा, शेयर किया वीडियो

वीड‍ियो में लोगों का एक समूह अश‍िष्ट तरीके से खाना खाते नजर आ रहे हैं. कुछ लोग जमीन पर बिछी दरी पर, तो कुछ कुर्सी-टेबल पर बैठकर खाते देखे जा सकते हैं. इस समूह को ताल‍िबानी बताते हुए राम गोपाल वर्मा ने लिखा 'आप देख सकते हैं ये ताल‍िबानी किस तरह के जानवर हैं, वे जिस तरह से राष्ट्रपति भवन में खाना खा रहे हैं.'.

राम गोपाल वर्मा राम गोपाल वर्मा
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 17 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 11:46 AM IST
  • अफगान‍िस्तान पर ताल‍िबान का कब्जा
  • ताल‍िबान पर भड़़के राम गोपाल वर्मा
  • वीड‍ियो शेयर कर ताल‍िबान‍ियों को कहा जानवर

ताल‍िबान ने अफगान‍िस्तान में कब्जे के बाद वहां की सरकारी इमारतों को हथ‍िया लिया है. दुनियाभर में ताल‍िबान‍ियों की इस हरकत की निंदा हो रही है. बॉलीवुड स्टार्स भी अफगान‍िस्तान पर ताल‍िबान के कब्जे की आलोचना कर रहे हैं. डायरेक्टर-प्रोड्यूसर राम गोपाल वर्मा ने भी एक वीड‍ियो शेयर कर ताल‍िबान‍ियों को जानवर बताया है. 

वीड‍ियो में  लोगों का एक समूह अश‍िष्ट तरीके से खाना खाते नजर आ रहे हैं. कुछ लोग जमीन पर बिछी दरी पर, तो कुछ कुर्सी-टेबल पर बैठकर खाते देखे जा सकते हैं. इस समूह को ताल‍िबानी बताते हुए राम गोपाल वर्मा ने लिखा 'आप देख सकते हैं ये ताल‍िबानी किस तरह के जानवर हैं, वे जिस तरह से राष्ट्रपति भवन में खाना खा रहे हैं.'. डायरेक्टर का कहना है कि ये लोग ताल‍िबानी हैं जो अफगान‍िस्तान के राष्ट्रपति भवन में जानवरों की तरह खाना खा रहे हैं. 

Advertisement

46 साल पहले अफगानिस्तान में हुई थी पहली हिंदी फिल्म की शूटिंग, इन्होंने भी उठाया जोखिम

लोग ने राम गोपाल वर्मा पर ही साधा निशाना 

इस वीड‍ियो पर राम गोपाल वर्मा का गुस्सा जायज है पर इसमें नजर आ रहे लोग वाकई ताल‍िबानी है, ये कंफर्म नहीं है. इस कारण राम गोपाल वर्मा अपने ही शेयर वीड‍ियो को लेकर ट्रोल भी हुए. यूजर्स ने लिखा 'तुम्हें कैसे पता कि ये ताल‍िबानी हैं.'. दूसरे ने लिखा 'रामू भाई, मुझे नहीं लगता ये ताल‍िबानी हैं...ये आपकी अगली वेबसीरीज का विलन ग्रुप है, सही कहा ना पुरी भाई. इसके बाद शायद एक आइटम सॉन्ग शुरू हो जाएगा.' हालांकि कई ने राम गोपाल वर्मा के इस वीड‍ियो पर ताल‍िबान‍ियों की कड़ी निंदा भी की है. 

बता दें राम गोपाल वर्मा अपने बेबाक बयानों की वजह से हमेशा सुर्ख‍ियों में बने रहते हैं. वे देश-दुनिया में मची हलचल पर अपनी राय देने से कभी पीछे नहीं हटते. इसके लिए कई बार आलोचनाएं भी हुई है. 

Advertisement

Afghanistan-Taliban Crisis: तालिबान की धमकियों के बीच जब काबुल पहुंचा था बॉलीवुड, जान हथेली पर रखकर हुआ शूट

ये है राम गोपाल वर्मा की आने वाली फिल्में 

राम गोपाल वर्मा के निर्देशन में बनी पिछली फिल्म दिशा एनकाउंटर थी. उनकी आने वाली फिल्में एंटर द गर्ल ड्रैगन और धैय्यम है. राम गोपाल वर्मा की फिल्मों में हिंसा, खून-खराबा और काफी ग्लैमरस सीन होते हैं. उनकी फिल्मों की खास‍ियत डार्क रोमांस, थ्र‍िलर और सस्पेंस होती है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement