Advertisement

यूजर्स के निशाने पर राम गोपाल वर्मा का डांस वीडियो, डायरेक्टर बोले 'बाइडेन की कसम ये मैं नहीं हूं'

दरअसल, राम गोपाल वर्मा ने इनाया सुल्ताना के साथ सेंसुअश तरीके से डांस किया है, जिसपर यूजर्स भड़क गए. उन्होंने डायरेक्टर को जमकर ट्रोल कर दिया. इसपर राम गोपाल वर्मा ने भी जवाब दिया है.

राम गोपाल वर्मा राम गोपाल वर्मा
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 25 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 6:10 PM IST
  • राम गोपाल ने एक्ट्रेस के साथ शेयर किया डांस वीड‍ियो
  • डांस करने के तरीके पर भड़के यूजर्स
  • यूजर्स ने जमकर किया RGV को ट्रोल

डायरेक्टर-प्रोड्यूसर राम गोपाल वर्मा (RGV) का एक वीड‍ियो इन दिनों उनके ट्रोल की वजह बना हुआ है. हाल ही में राम गोपाल वर्मा एक्ट्रेस इनाया सुल्ताना के के बर्थडे पर पहुंचे थे. जहां उन्होंने एक्ट्रेस के साथ रंगीला फिल्म के गाने पर डांस किया. लेक‍िन लोगों को उनके डांस करने का यह तरीका पसंद नहीं आया और उन्होंने डायरेक्टर को जमकर ट्रोल कर दिया. इसपर राम गोपाल वर्मा ने भी जवाब दिया है. 

Advertisement

दरअसल, राम गोपाल वर्मा ने इनाया सुल्ताना के साथ सेंसुअश तरीके से डांस किया है, जिसपर यूजर्स भड़क गए. एक यूजर ने लिखा 'सर, मनोरंजन से ज्यादा इस वीड‍ियो में ऐसा लगा कि आपको डांस के बेबस सीजर्स मिल रहे हैं, जिसे देख हम डर गए. प्लीज इस तरह के वीड‍ियोज भव‍िष्य में ना बनाएं.' एक यूजर ने लिखा 'यह डांस‍िंग वीड‍ियो नहीं था बल्क‍ि ऐसा लगा आप उनपर चढ़े जा रहे थे. हम देख सकते हैं कि आपने पी रखी है. यह अच्छा नहीं था. पता नहीं ये लड़क‍ियां भ्रष्ट इंसान की ये हरकतें कैसे बर्दाश्त करती हैं.'

'लोग गुजर जाते हैं पर हम कौन सा जिंदा हैं', करण जौहर के पोस्ट ने किया कंफ्यूज

राम गोपाल वर्मा ने दी ये सफाई 

कई और भी लोगों ने राम गोपाल वर्मा के इस वीड‍ियो पर उन्हें लताड़ लगाई है. इसपर राम गोपाल वर्मा ने अपनी ओर से सफाई देते हुए लिखा 'मैं फिर से क्लैरिफाई कर देना चाहता हूं कि वीड‍ियो में जो आदमी है वो मैं नहीं हूं और रेड ड्रेस में जो लड़की है वो इनाया नहीं है. मैं अमेर‍िका के राष्ट्रपति जो बाइडेन की कसम खाता हूं.' हालांकि ये सफाई देने से पहले उन्होंने इनाया सुल्ताना के साथ अपनी फोटो साझा कर उन्हें अपना डांस‍िंग पार्टनर बताया था.   

Advertisement

इंडियन आइडल 12 के विनर पवनदीप राजन को बड़ी सफलता, बने उत्तराखंड के ब्रांड एम्बेस्डर

फिर भी हो गए ट्रोल 

राम गोपाल वर्मा की ये सफाई उनके काम नहीं आई और लोगों ने फिर उन्हें बुरी तरह ट्रोल कर दिया. एक ने लिखा 'डांस के कीमती नाम को आप डांस कहकर खराब ना करें.' एक और यूजर ने लिखा 'आपको शर्म आनी चाह‍िए RGV अभी अभी आपका वीड‍ियो देखा...नाम राम गोपाल और हरकतें दानव वाली...आप लोगों को ये कहकर बेवकूफ नहीं बना सकते कि ये आप नहीं हैं..ये साफ है कि ये आपका ही वल्गर वीड‍ियो है.' 

एक और ने लिखा 'मैं अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पा रहा हूं...ऐसे लड़की को पकड़ रहा है ये बंदा और वो मह‍िला क्यों उसे दूर करने की कोश‍िश नहीं कर रही हैं.' दूसरे ने लिखा '60 की उम्र में इतना जोश...शर्म करें सर, आप पब्ल‍िक में अपनी पोती की उम्र की लड़की के साथ डांस कर रहे हैं.'


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement