Advertisement

2024 में नहीं चली अक्षय कुमार की फिल्में, राम कपूर बोले- उनके पास ऑप्शन नहीं है

साल 2024 फिल्मों के लिहाज से अक्षय के लिए अच्छा नहीं था. उनकी एक के बाद एक फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लाप रहीं. वहीं, साल 2025 में अक्षय कुमार की फिल्म 'स्काई फोर्स' आ रही है, जिससे उन्हें काफी उम्मीदें हैं.

राम कपूर, अक्षय कुमार राम कपूर, अक्षय कुमार
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 2:33 PM IST

अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'स्काई फोर्स' को लेकर लाइमलाइट में हैं. वह कड़ी मेहनत करने में विश्वास करते हैं और इससे कभी पीछे नहीं हटते. लेकिन अक्षय कुमार के लिए साल 2024 मुश्किलों भरा रहा. पिछले साल उनकी तीन फिल्में रिलीज हुईं. पर तीनों ही बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रहीं.

फिल्म के जानकारों का कहना है कि अक्षय कुमार एक ही तरह की फिल्म कर रहे थे. यही कारण है कि उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रहीं. वहीं एक्टर राम कपूर का कहना है कि 'लोगों के लिए बाहर से देखना आसान है. लेकिन कभी-कभी एक्टर मल्टीपल प्रोजेक्ट के लिए पहले ही कमिटमेंट कर देते हैं.

Advertisement

एक साथ लेने पड़ते हैं कई प्रोजेक्ट

एक इंटरव्यू में जब राम कपूर से पूछा गया कि क्या अक्षय कुमार की फिल्में न चलने की एक वजह उनका रिपीट मोड पर होना है. इस पर एक्टर ने कहा, 'लोगों के लिए बाहर से देखना आसान है. पर सच्चाई यह है कि ऑप्शन न होने के कारण अक्सर एक्टर 2-3 साल पहले ही कई सारे प्रोजेक्ट ले लेते हैं.'

इंडस्ट्री में अच्छा व्यवहार रखना जरूरी है

राम कपूर आगे कहते हैं, 'एक एक्टर के पास बस एक ही चॉइस है, इंडस्टी में अच्छा रिश्ता बनाकर रखना. खासकर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के साथ. कोई अचानक से अहंकारी नहीं हो सकता और अपनी अगली फिल्म में काम करने से मना नहीं कर सकता.'

इंडस्ट्री में ऑप्शन की कमी है?

जब एक्टर फिल्म साइन करता है तो कई बार उसकी वो फिल्म सालों बाद बनती है. ऐसे में वो फिल्म के साथ जुड़ा रहता है, क्योंकि कॉन्ट्रैक्ट होता है. अक्षय कुमार ने 5 साल पहले ही अगर कोई फिल्म साइन कर ली हो तो ऐसे में उनके पास कोई ऑप्शन नहीं बचता. फिल्म करनी पड़ती है.

Advertisement

वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार की फिल्म 'स्काई फोर्स' आ रही है. यह फिल्म देशभक्ति पर आधारित है. यह रिपब्लिक डे से ठीक पहले 24 जनवरी को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में अक्षय कुमार इंडियन एयर फोर्स ऑफिसर हैं. फिल्म में वीर पहाड़िया, सारा अली खान और निमृत कौर भी हैं जो अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे. वीर इस फिल्म से डेब्यू कर रहे हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement