Advertisement

रणबीर कपूर नेगेटिव लोगों और नेगेटिव माहौल से दूर भागते हैं, बोलीं 'रामायण' में कौशल्या बनने वाली एक्ट्रेस

इंदिरा ने रणबीर के बारे में आगे बात करते हुए कहा, 'वो सेट पर सबको बहुत ईजी फील करवाते हैं. उनमें जीरो एटिट्यूड है. वो फेक नहीं हैं. बल्कि, वो नेगेटिव लोगों और नेगेटिव माहौल से दूर भागते हैं. वो खुद को 'स्टार' की तरह पेश नहीं करते.'

इंदिरा कृष्णा, रणबीर कपूर इंदिरा कृष्णा, रणबीर कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 09 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 2:16 PM IST

इंडियन सिनेमा फैन्स जिन आने वाले प्रोजेक्ट्स की तरफ टकटकी लगाए बैठे हैं, रणबीर कपूर की 'रामायण' उनमें से एक है. ग्रैंड बजट में बन रही इस फिल्म में रणबीर कपूर के साथ साउथ की स्टार साई पल्लवी और सनी देओल जैसे बड़े नाम हैं. 

जहां रणबीर 'रामायण' में भगवान राम का किरदार निभा रहे हैं, वहीं साई पल्लवी,सीता के रोल में नजर आने वाली हैं. फिल्म में प्रभु श्रीराम की मां, कौशल्या का महत्वपूर्ण किरदार, एक्ट्रेस इंदिरा कृष्णा निभा रही हैं. इंदिरा ने अब अपने बेटे का रोल कर रहे, सुपरस्टार रणबीर कपूर के बारे में बात की है. उन्होंने बताया है कि रणबीर के साथ काम करके उन्हें कैसा लगा. 

Advertisement

'रणबीर जैसा कोई नहीं मिला'
हिंदुस्तान टाइम्स को इंदिरा ने बताया, 'मैं रणबीर को बहुत सम्मान की नजर से देखती हूं. मुझे अभी तक इस इंडस्ट्री में उनके जैसा कोई नहीं मिला. उनकी प्रेजेंस बहुत चुम्बकीय है. वो केयर, प्यार और विनम्रता से भरे हुए हैं. अगर आप कभी एक कोने में बैठे हुए हैं, तो वो आप तक आएंगे, आपको ग्रीट करेंगे और आपसे दिन भर का हाल चाल लेंगे. आजकल कौन करता है ऐसा? वो एक बेहतरीन व्यक्ति हैं.' 

'स्टार' बनकर नहीं मिलते रणबीर 
इंदिरा ने रणबीर के बारे में आगे बात करते हुए कहा, 'वो सेट पर सबको बहुत ईजी फील करवाते हैं. उनमें जीरो एटिट्यूड है. वो फेक नहीं हैं. बल्कि, वो नेगेटिव लोगों और नेगेटिव माहौल से दूर भागते हैं. वो खुद को 'स्टार' की तरह पेश नहीं करते.' 

Advertisement

कुछ दिन पहले 'रामायण' के सेट से दशरथ और कैकेयी का रोल कर रहे, अरुण गोविल और लारा दत्ता की फोटो लीक हुई थी. कृष्णा ने बताया कि वो फोटो सेट पर मौजूद किसी व्यक्ति ने नहीं लीक किया था. उन्होंने कहा, 'लोग बाहर लगी बाउंड्री पर चढ़ जाते हैं, और कोई बहुत क्लोज रेंज से फोटो क्लिक कर लेता है. लोगों को मैनेज करना बहुत मुश्किल है.' 

रिपोर्ट्स बताती हैं कि रणबीर कपूर, साई पल्लवी और सनी देओल के अलावा फिल्म में रवि दुबे भी काम कर रहे हैं. वो फिल्म में लक्ष्मण का किरदार निभाते दिखेंगे. इसके अलावा रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया है कि 'KGF' स्टार यश, इस फिल्म में रावण का किरदार निभाने वाले हैं. और कहा जा रहा है कि सनी देओल फिल्म में हनुमान का किरदार निभाने वाले हैं.

'रामायण' की बात करें तो, डायरेक्टर नितेश तिवारी पिछले कई सालों से इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. कुछ महीने पहले ही 'रामायण' का शूट शुरू हुआ. मेकर्स ने अभी तक ऑफिशियली 'रामायण' अनाउंस नहीं की है और न ही इसकी कोई रिलीज डेट अभी तय की गई है. लेकिन माना जा रहा है कि नितेश का ये प्रोजेक्ट 2026 तक थिएटर्स में पहुंच सकता है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement