
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव साउथ के कोवलम में हुआ. इस इवेंट में कई राजनेता, पॉपुलर एक्टर्स और कलाकारों ने हिस्सा लिया. इसी के साथ साउथ के सुपरस्टार राणा दग्गुबाती ने कॉन्क्लेव की एंडिंग की. 45 मिनट के अपने सेशन में एक्टर ने कई राज से पर्दा हटाया. साथ ही उन्होंने बताया कि वह अब एक फैमिली मैन बन चुके हैं.
जब एंकर ने उनसे पूछा कि अब आप एक फैमिली मैन हैं तो इसपर रिएक्ट करते हुए राणा हंसे और चुप्पी साधे रखी. फैन्स कयास लगा रहे हैं कि मिहीका बजाज बेबी की मां बन चुकी हैं. राणा भी पिता बन गए हैं और वह काफी खुश हैं. हालांकि, राणा की ओर से इसपर कोई सही ढंग से जवाब मिल नहीं पाया.
राणा ने नहीं की कॉलेज की पढ़ाई
इसी सेशन में राणा ने बताया कि उन्होंने केवल स्कूलिंग तक की पढ़ाई की है. वह कॉलेज गए तो थे, पर एक साल बाद उन्होंने कॉलेज छोड़ दिया था. इंडस्ट्रीयल फोटोग्राफी वह सीखने लगे थे. राणा ने कहा कि मुझे कोई शर्म नहीं ये बताने में कि मैं कॉलेज नहीं गया. पर हां हैदराबाद के बेस्ट स्कूल में जरूर पढ़ा हूं. जहां मुझे सिखाया गया कि सपने देखो, पूरे करने के लिए. जब कुछ ठान लेते हो तो उसे पूरा करके ही छोड़ो.
राणा ने कहा कि मैं शुरू से एक प्रोड्यूसर बनना चाहता था. मैंने एक फिल्म बनाई थी, जिसे हर किसे खरीदने से मना कर दिया. जबकि वह इंटरनेशनल लेवल पर रिलीज हुई. दो अवॉर्ड भी जीते, पर थिएटर में वो आजतक रिलीज नहीं हुई. इसके बाद मैं एक्टर बना. आज इस बिजनेस में मुझे 15-20 साल हो चुके हैं और मैंने हर फिल्म में एक अलग किरदार ही निभाने की कोशिश की है जो ऑडियन्स को पसंद आया ही है.
मेरे दादाजी मेरे रोल मॉडल रहे. मेरे हीरो रहे. मैंने उन्हीं से एक्टिंग का महत्व सीखा है. वह हिंदी के बिग शॉट प्रोड्यूसर और डायरेक्टर रह चुके हैं. मेरी पहली फिल्म तेलुगू सिनेमा से थी नाम था 'लीडर'. इस फिल्म के लिए मैंने फिल्मफेयर बेस्ट डेब्यू एक्टर का अवॉर्ड जीता था. इसके बाद मैंने हिंदी सिनेमा में कदम रखा. फिल्म का नाम था 'दम मारो दम'. इस फिल्म के लिए मुझे फिल्मफेयर का बेस्ट डेब्यू अवॉर्ड मिला था. कुल मिलाकर मेरी फिल्म इंडस्ट्री में जर्नी सक्सेसफुल रही है. मैं साउथ सिनेमा से इकलौता शायद स्टार हूं, जिसमें अबतक ओटीटी डेब्यू किया है. वरना हर कोई थिएटर तक ही सीमित है.