Advertisement

एक दिन में 40 अंडे- 8 घंटे जिम, ऐसे बाहुबली के भल्लालदेव बने राणा दग्गुबाती

बताया जाता है कि भल्लालदेव के रोल के लिए राणा को रोज 4000 कैलोरीज लेनी पड़ती थी. इतनी बड़ी इनटेक के लिए एक्टर एक दिन में 40 अंडे खा जाया करते थे.

राणा दग्गुबाती राणा दग्गुबाती
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:27 AM IST

साउथ सुपरस्टार राणा दग्गुबाती 14 दिसंबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. उनका एक लंबा फिल्मी सफर है, जहां पर उन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों में काम भी किया और जहां पर उन्हें कई सारे अवॉर्ड्स से सम्मानित भी किया गया. लेकिन फिर भी राणा को हर कोई बतौर भल्लालदेव ही याद रखना चाहता है. देश की सबसे सफल फिल्म बाहुबली का एक सशक्त किरदार भल्लालदेव आज भी सभी के मन में ताजा है. कहने को फिल्म में बाहुबली बने प्रभास मेन लीड थे, लेकिन बिना राणा के इस फिल्म के बारे में कभी सोचा भी नहीं जा सकता.

Advertisement

कैसे तैयार हुआ भल्लालदेव का किरदार?

भल्लालदेव बनने के लिए राणा ने काफी मेहनत की थी. उन्होंने इतनी लगन से काम किया था कि उन्हें इस फिल्म की तैयारी के दौरान अपने शारीर को शारीरिक रूप से काफी चैलेंज करना पड़ा. बताया जाता है कि भल्लालदेव के रोल के लिए राणा को रोज 4000 कैलोरीज लेनी पड़ती थी. इतनी बड़ी इनटेक के लिए एक्टर एक दिन में 40 अंडे खा जाया करते थे. इसके अलावा वे जिम में रोजाना 8 घंटे पसीना बहाते थे. एक आम इंसान रोजाना सिर्फ तीन बार खाना खाता है, लेकिन भल्लालदेव बनने के लिए राणा एक ही दिन में आठ बार खाया करते थे. हर दो घंटे में चावल भी खाया करते थे.

देखें: आजतक LIVE TV 

एक्टर के मुताबिक इस किरदार के लिए उन्होंने अपना वजन 100 किलो तक कर लिया था. अब इतने वजन में वैसे तो किसी का भी पेट निकल आएगा, लेकिन राणा ने अपने शरीर पर इतनी मेहनत की थी कि उनका वो बढ़ा वजन भी सिर्फ और सिर्फ मसल्स के रूप में ही दिखाई दिया. ऐसे में सभी को सिर्फ भल्लालदेव की शानदार बॉडी देखने को मिली.

Advertisement

राणा का फिल्मी सफर

वैसे राणा दग्गुबाती ने बॉलीवुड की और भी कई सारी फिल्मों में काम किया है. उन्होंने बिपाशा बासु संग भी फिल्म कर रखी है और उन्होंने खिलाड़ी कुमार अक्षय संग भी स्क्रीन शेयर की है. उन्होंने बॉलीवुड में कम समय में कई तरह के रोल प्ले कर लिए हैं. साउथ में तो उन्होंने अलग ही झंडे गाड़ रखे हैं. उनका एक्शन भी इस लेवल का देखने को मिलता है कि सभी बस उनकी तारीफ करते रह जाते हैं. वैसे मालूम हो कि भल्लालदेव ने कोरोना काल में शादी भी रचा ली है. उन्होंने मिहिका बजाज संग सात फेरे लिए हैं. सोशल मीडिया पर उनकी शादी की हर तस्वीर ट्रेंड कर गई थी.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement