
Ranbir- Alia Wedding: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की शादी किसी सपने से कम नहीं थी. दोनों ने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी रचाई. 14 अप्रैल को दूल्हे की बहन रिद्धिमा कपूर साहनी ने सोशल मीडिया पर कई इनसाइड फोटोज शेयर कीं. इनमें उस दौरान की भी फोटोज रहीं, जब रणबीर और आलिया का गठबंधन हो रहा था. हिंदू शादी में यह गठबंधन दूल्हा और दुल्हन के बीच जन्मों-जनमांतर के बॉन्ड का एक प्रतीक होता है.
रिद्धिमा ने शेयर कीं गठबंधन की फोटोज
'गठबंधन' सेरेमनी में दुल्हन के दुपट्टे या साड़ी के पल्लू का एक किनारा, दूल्हे के पारंपरिक स्कार्फ से बांधा जाता है. इस स्कार्फ में एक सिक्का, फूल, हल्दी, घास और कुछ कच्चे चावल होते हैं. आलिया और रणबीर की शादी की यह रस्म कपूर खानदान की बेटियों ने की. रिद्धिमा कपूर साहणी, करिश्मा कपूर और करीना कपूर खान ने इस गठबांधन को किया. रणबीर के पास निताशा नंदा भी खड़ी नजर आईं. फोटोज में देखा जा सकता है कि एक गांठ करिश्मा कपूर लगाती नजर आ रही हैं, जिसमें नीतू कपूर उनकी मदद कर रही हैं. इसके बाद एक गांठ रिद्धिमा कपूर साहणी लगाती दिखाई दे रही हैं.
सब्यासाची ब्राइड और ग्रूम ने शादी पर आयवरी और गोल्ड आउटफिट पहना था. आलिया भट्ट ने ऑफिशियल अनाउंसमेंट करते हुए शादी के दौरान की कई फोटोज शेयर कीं. उन्होंने लिखा, "आज, परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में, हम दोनों ने घर पर (हमारे फेवरेट स्पॉट पर), उसी बालकनी में जहां हमने अपने रिलेशनशिप के पांच साल बिताए, शादी की."
शादी में रोमांटिक हुए Ranbir Kapoor, Alia Bhatt के सामने पहले घुटनों पर बैठे और फिर किया Kiss
आलिया भट्ट ने आगे लिखा कि हम बहुत कुछ पीछे छोड़ चुके हैं. और मेमोरीज बनाने को लेकर हम बेहद ही एक्साइटेड हैं. वे मेमोरीज जिसमें प्यार, हंसी, आरामदायक चप्पी, मूवी नाइट्स, बेमतलब की लड़ाई, वाइन डिलाइट्स और चाइनीज बाइट्स शामिल होंगी. आप सभी ने जो प्यार और दुआएं दीं, उसके लिए हम आभारी हैं. हमारी लाइफ का यह बेहद ही खास मोमेंट है. यह मोमेंट बेहद ही स्पेशल है. प्यार, रणबीर और आलिया.