
Ranbir Kapoor Alia Bhatt Honeymoon Destination: बॉलीवुड एक्टर आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) 15 या 16 अप्रैल को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. साल 2022 की यह सबसे बड़ी बॉलीवुड शादी होगी. 13-16 तक शादी के फंक्शन्स शिड्यूल हुए हैं. इस ग्रैंड वेडिंग में फिल्म इंडस्ट्री के कई दिग्गज कलाकार शामिल होने वाले हैं. हर किसी की नजरें इस शादी पर टिकी हुई हैं. शादी की चर्चा के बीच इंडिया टुडे की रिपोर्ट से पता चला है कि कपल आखिर शादी के बाद किस हनीमून डेस्टिनेशन पर जाएगा.
यह है कपल की हनीमून डेस्टिनेशन
कहा जा रहा है कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर दोनों ही साउथ अफ्रीका हनीमून के लिए जाएंगे. इससे पहले आलिया और रणबीर न्यूईयर सेलिब्रेट करने के लिए साउथ अफ्रीका गए थे. दोनों ने अफ्रीका में सफारी एन्जॉय की थी. ऐसा लग रहा है कि दोनों ने एक बार फिर इस जगह को एक्स्प्लोर करने का मन बना लिया है, वह भी अपने हनीमून पर. कपल के करीबी सूत्र से पता चला है कि रणबीर और आलिया दोनों ने ही हनीमून के लिए साउथ अफ्रीका जाने का प्लान किया है. न्यूईयर एन्जॉय करने के बाद कपल फिर से सफारी एन्जॉय करने की उम्मीद जता रहा है.
आलिया भट्ट के साथ शादी करने के कुछ ही दिनों बाद रणबीर कपूर, संदीप वांगा की फिल्म 'एनीमल' की शूटिंग में व्यस्त हो जाएंगे. इस फिल्म में रणबीर कपूर के साथ रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर और बॉबी देओल भी लीड रोल में नजर आने वाले हैं. इसी दौरान रणबीर कपूर, श्रद्धा कपूर संग लव रंजन की अनटाइटल्ड फिल्म की भी शूटिंग करेंगे.
वहीं, अगर बात करें आलिया भट्ट की तो वह यूएसए जाएंगी. दरअसल, शादी के बाद आलिया भट्ट हॉलीवुड डेब्यू करेंगी. 'वंडर वुमन' फेम गैल गडॉट संग आलिया भट्ट जल्द ही स्क्रीन शेयर करती नजर आने वाली हैं. फिल्म का नाम 'हार्ट ऑफ स्टोन' है. इसके अलावा आलिया भट्ट के पास करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' है, जिसमें वह रणवीर सिंह के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी. फिल्म में धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी होंगे.