
करण जौहर की आने वाली फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह लीड रोल में नजर आने वाले हैं. फिल्म की शूटिंग अभी अधूरी है. रिपोर्ट्स में सामने आया था कि करण जौहर फिल्म की बची हुई शूटिंग स्विट्जरलैंड में करने की प्लानिंग कर रहे हैं. रणवीर सिंह और आलिया भट्ट पर यहां एक स्पेशल सॉन्ग शूट होगा. मई या जून के महीने में यह शूट निर्धारित हुआ है. आलिया और रणवीर यहां एक हफ्ते रहेंगे. खबर यह भी आई थी कि करण जौहर ने इस गाने को शूट करने के लिए पहले रूस चुना था, लेकिन यूक्रेन-रूस की जंग के बीच उन्होंने इस आइडिया को ड्रॉप कर दिया.
रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के अलावा इस फिल्म में धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आज्मी लीड रोल में नजर आने वाले हैं. यह फिल्म एक लव स्टोरी है. एक नॉर्थ इंडियन ब्वॉय और बंगाली लड़की की कहानी है. दोनों ही दिल्ली के रहने वाले होते हैं. आलिया भट्ट शादी के बाद स्विट्जरलैंड जाने वाली हैं.
हनीमून के लिए जा रहे हैं यहां
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अप्रैल के महीने में शादी करने वाले हैं. कहा जा रहा है कि दोनों आरके हाउस में सात फेरे लेंगे. 14 अप्रैल को दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे. पिछले कुछ दिनों से अफवाहें थीं कि दोनों शादी कर रहे हैं. हालांकि, रणबीर कपूर के परिवार की ओर से कहा जा रहा था कि अभी तक तो कोई प्लानिंग नहीं है. अब कन्फर्म हो चुका है कि दोनों शादी करने जा रहे हैं. फैन्स को जबसे स्विट्जरलैंड के बारे में पता चला है कि उनका कहना है कि कहीं दोनों की हनीमून डेस्टिनेशन यह तो नहीं. आलिया भले ही काम के सिलसिले में जाने वाली हों, लेकिन रणबीर उन्हें इस ट्रिप पर कंपनी जरूर दे सकते हैं.
Alia Bhatt के बचपन का क्रश थे Ranbir Kapoor, 'बालिका वधू' के सेट पर हुई थी पहली मुलाकात, लेकिन...
वर्कफ्रंट की बात करें तो दोनों ही जल्द ही फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आने वाले हैं. दोनों की प्रेम कहानी की शुरुआत इसी फिल्म के सेट से हुई थी. कुछ सालों से दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और अब शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. फिल्म में मौनी रॉय और अमिताभ बच्चन भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं. फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी ने संभाला है.