Advertisement

Ranbir Kapoor-Alia Bhatt Marriage First Video: दूल्हा बने रणबीर ने किया दुल्हन आलिया को Kiss, सामने आई पहली तस्वीर

आखिरकार वो दिन आ ही गया जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार था. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट शादी के पवित्र बंधन में बंध गए हैं. कपल की शादी सोशल मीडिया पर छाई हुई है. आलिया भट्ट अपने क्रश रणबीर कपूर की दुल्हन बन गई हैं. शादी संपन्न होते ही नीतू कपूर ने अपनी प्यारी बहू आलिया की नजर उतारी. अब कपल की वेडिंग फोटोज भी सामने आ गई हैं.

रणबीर कपूर-आलिया भट्ट रणबीर कपूर-आलिया भट्ट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 8:37 PM IST
  • एक-दूजे के हुए रणबीर-आलिया
  • ब्रह्मास्त्र फिल्म में पहली बार दिखेंगे साथ
  • घरवालों के बीच इंटीमेट सेरेमनी में की शादी

Ranbir Kapoor-Alia Bhatt Marriage First Photo: बधाई हो जी बधाई हो... कपूर खानदान में एक खूबसूरत चेहरे की एंट्री हो गई है. बॉलीवुड डीवा आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अब मिसेज रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) बन गई हैं. 14 अप्रैल को परिवारवालों की मौजूदगी में 'वास्तु' में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने जन्मों जन्मान्तर के लिए साथ रहने की कसमें खाईं. वे पति-पत्नी बन गए हैं. बॉलीवुड का ये क्यूट कपल एक-दूजे का हो गया है. फैंस और सेलेब्स रणबीर-आलिया को नए जीवन की बधाई दे रहे हैं. इसी के साथ न्यूलीवेड कपल की पहली फोटो भी सामने आ गई है.

Advertisement

शादी के जोड़े में खूब जंचे रणबीर-आलिया

दूल्हा-दुल्हन के लिबास में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट (Ranbir Kapoor-Alia Bhatt) परफेक्ट कपल लग रहे हैं. उनकी जोड़ी की जितनी तारीफ की जाए कम है. इससे पहले भी आपने रणबीर और आलिया को साथ में देखा होगा लेकिन इस तरह से कभी नहीं देखा होगा. बतौर शादीशुदा कपल रणबीर और आलिया की ये पहली झलक देख बस एक ही बात जहन में आती है, वो ये कि इस प्यारी जोड़ी को किसी की भी नजर ना लगे.

आलिया ने शादी के बाद अपनी पहली पोस्ट में क्या लिखा?

आलिया भट्ट ने रणबीर कपूर संग वेडिंट फोटोज शेयर करते हुए अपना हाल-ए-दिल बयां किया. आलिया ने पोस्ट में लिखा- आज अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के बीच- घर पर हमारे फेवरेट स्पॉट पर- वो बालकनी जहां हमारे रिलेशनशिप के 5 साल बीते- आज हमारी शादी हो गई. काफी सारी चीजें पीछे छोड़, हम साथ में और ज्यादा मेमोरी बनाने का इंतजार नहीं कर सकते. यादें जो खुशी, प्यार, सहजता भरी चुप्पी, मूवी नाइट्स, सिली फाइट्स, वाइन डिलाइट्स,  चाइनीज बाइट्स से भरी हुई हैं. आलिया ने अपनी पोस्ट में फैंस के प्यार के लिए उनका शुक्रिया अदा किया है. 

Advertisement

कैसा है रणबीर-आलिया का वेडिंग लुक?

आलिया-रणबीर सब्यासाची के ब्राइड-ग्रूम बने. आलिया ने हैंड हाईड आइवरी ओरगेंजा साड़ी पहनी. जिसमें फाइन टिला वर्क का काम है. Tissue veil पर हाथ से बुनाई की गई. आलिया की ज्वैलरी पर अनकट डायमंड्स और हैंड strung pearls का काम है. रणबीर ने सिल्क शेरवानी पहनी. उन्होंने सिल्क ओरगेंजा साफा, शॉल कैरी किया. कलगी पर अनकट डायमंड, एमराल्ड और पर्ल का काम है. रणबीर ने मल्टीस्ट्रान्ड पर्ल नैकलेस भी कैरी किया. 

शादी के बाद रणबीर-आलिया का पहला वीडियो

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का एक वीडियो सामने आया है जिसमें न्यूलीवेड कपल का टैरेस में फोटोशूट चल रहा है. वीडियो में आलिया के सांवरिया उन्हें किस कर रहे हैं. आलिया का हेयरस्टाइल बाकी बॉलीवुड ब्राइड्स के हटके है. दुल्हन बनीं आलिया की खूबसूरती का जवाब नहीं.


 

Alia Bhatt-Ranbir Kapoor Shaadi: आलिया-रणबीर की शादी: पिंक साड़ी में करीना, नवाबी अंदाज में सैफ, देखें बारातियों का लुक
 

रणबीर-आलिया की तस्वीरें वायरल

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट (Ranbir Kapoor-Alia Bhatt) की ये वेडिंग फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. रणबीर और आलिया मेड फॉर ईच अदर लग रहे हैं. ब्राइडल लुक में आलिया भट्ट कहर बरपा रही हैं. वहीं रणबीर कपूर भी कम हैंडमस नहीं लग रहे. तस्वीरों में रणबीर-आलिया की केमिस्ट्री दमदार नजर आती है. कपूर और भट्ट परिवार के इस मिलन और रिश्तेदारी के गवाह अगर लेजेंडरी एक्टर ऋषि कपूर भी बनते तो शादी में चार चांद ही लग जाते.

Advertisement

Alia Bhatt-Ranbir Kapoor Sangeet Video: आलिया-रणबीर के संगीत में नीतू ने किया करिश्मा संग डांस, नहीं बजा ऋषि कपूर का कोई गाना
 

कपूर परिवार को याद आए ऋषि कपूर

रणधीर कपूर (Randhir Kapoor) ने बताया भी था कि रणबीर-आलिया की शादी (Ranbir Kapoor-Alia Bhatt Wedding) पूरे कपूर खानदान के लिए इमोशनल मोमेंट है. सभी आज ऋषि कपूर को बेहद मिस कर रहे हैं. बेटे की शादी होते देखना ऋषि कपूर की तमन्ना थी. लेकिन क्या ही कहे, कभी कभी आपकी चाहतों पर आपका बस नहीं चलता.

रणबीर की हुईं आलिया

रणबीर और आलिया की ये शादी सिंपल और प्राइवेट रखी गई. 13 अप्रैल को रणबीर-आलिया की मेहंदी रखी गई, फिर 14 अप्रैल को हल्दी समेत शादी की बाकी रस्में हुईं. सोशल मीडिया पर मिस्टर और मिसेज कपूर ट्रेंड हो रहे हैं. न्यूलीवेड रणबीर कपूर और आलिया भट्ट (Ranbir Kapoor-Alia Bhatt) को शादी की ढेर सारी बधाई!

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement