Advertisement

रणबीर-आल‍िया-विक्की की लवस्टोरी की होगी इस हॉलीवुड फ‍िल्म से वॉर? क्रिसमस पर डबल सेल‍िब्रेशन

Love And War की अनाउंसमेंट के साथ एक बात और सामने आई कि इस रोमांटिक फिल्म का हॉलीवुड फैंटेसी फिल्म अवतार से क्लैश होने वाला है. अवतार फैंस के बीच काफी पॉपुलर है. जेम्स कैमरन की फिल्म अवतार के पहले दो पार्ट बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा चुके हैं.

लव एंड वॉर वर्सेज अवतार 3 लव एंड वॉर वर्सेज अवतार 3
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 5:22 PM IST

संजय लीला भंसाली ने अपनी हाइली एंटीसिपेटेड फिल्म 'लव एंड वॉर' का ऐलान कर दिया है. डायरेक्टर ने कन्फर्म किया कि वो रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल को लेकर एक रोमांटिक फिल्म बनाने वाले हैं. इसकी रिलीज डेट ना सही लेकिन महीना जरूर बताया. ऐसे में फिल्म अभी से क्लैश के लिए तैयार हो गई है. वो भी मोस्ट पॉपुलर एक्शन-फैंटेसी फिल्म 'अवतार' की थर्ड फ्रेंचायजी से. 

Advertisement

रणबीर आलिया विक्की में होगा लव एंड वॉर 

रणबीर, आलिया और विक्की पहली बार किसी फिल्म रोमांस करते नजर आएंगे. तीनों बेहतरीन एक्टर्स को साथ देखने के लिए हर कोई बेकरार है. भंसाली ने इसका अनाउंसमेंट पोस्टर खास तरह से जारी किया. अनाउंसमेंट के साथ बताया गया कि संजय लीला भंसाली के डायरेक्शन में बनने वाली लव एंड वॉर अगले साल 2025 में क्रिसमस के मौके पर यानी 25 दिसंबर को रिलीज होगी. इस एपिक पोस्टर के साथ तीनों एक्टर्स के सिग्नेचर भी अटैच किए गए. विक्की ने पोस्टर शेयर कर लिखा- सिनेमा का एक शाश्वत सपना जो सच हो गया है.

हॉलीवुड फिल्म से क्लैश

लेकिन इसी अनाउंसमेंट के साथ एक बात और सामने आई कि इस रोमांटिक फिल्म का हॉलीवुड फैंटेसी फिल्म अवतार से क्लैश होने वाला है. अवतार फैंस के बीच काफी पॉपुलर है. जेम्स कैमरन की फिल्म अवतार के पहले दो पार्ट बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा चुके हैं. फिल्म भारत में रिलीज होने वाली हॉलीवुड की सबसे हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म है. 2010 में आई अवतार के पहले पार्ट ने भारत में 101 करोड़ तक की कमाई की थी. वहीं 2023 में आई दूसरे पार्ट अवतार: द वे ऑफ वॉटर ने 454 करोड़ का कलेक्शन किया था. 

Advertisement

ऐसे में बॉलीवुड की लव एंड वॉर को हॉलीवुड की इस फिल्म से कड़ी टक्कर मिलने वाली है. देखना दिलचस्प होगा कि ऑडियन्स किसे पसंद करेगी. 

बता दें, लव एंड वॉर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की संजय लीला भंसाली के साथ दूसरी बार साझेदारी होगी. वहीं, विक्की कौशल पहली बार फिल्म डायरेक्टर के साथ हाथ मिला रहे हैं. रणबीर ने अपने करियर की शुरुआत भंसाली की फिल्म सांवरिया से की थी. वहीं आलिया ने गंगूबाई फिल्म से अपने एक्टिंग का लोह मनवाया था. हाल ही में विक्की कौशल ने भी डायरेक्टर के साथ काम करने की इच्छा जताई थी, जो कि अब पूरी होती दिख रही है. विक्की आखिरी रिलीज सैम बहादुर थी, जो फैंस को लुभाने में पूरी तरह कामयाब रही थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement