Advertisement

रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल की 'लव एंड वॉर' ने रिलीज से पहले ही कमाए 200 करोड़, भंसाली की की बड़ी डील

संजय लीला भंसाली ने अपनी फिल्म के लिए वो मॉडल फॉलो किया है जो यश राज फिल्म्स और रेड चिलीज जैसे बड़े स्टूडियो अपनाते हैं. उन्होंने फिल्म के फ्लोर्स पर जाने से पहले ही नेटफ्लिक्स के साथ एक पोस्ट-थिएट्रिकल डील साइन कर ली है. उनकी म्यूजिक डील भी लगभग फाइनल ही है.

रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, विक्की कौशल रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, विक्की कौशल
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 17 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:10 PM IST

'हीरामंडी' डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने जबसे अपनी अगली फिल्म 'लव एंड वॉर' अनाउंस की है, तबसे जनता और इंडस्ट्री की नजर इसपर लगी हुई है. इसकी सबसे बड़ी वजह फिल्म की कास्ट है. 'लव एंड वॉर' में बॉलीवुड की मौजूदा जेनरेशन के तीन सबसे दमदार कलाकार रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल एकसाथ आने वाले हैं. 

ये बताया जा चुका है कि इस फिल्म में एक बहुत दिलचस्प लव ट्रायंगल वाली कहानी होगी. हाल ही में मेकर्स ने ये भी अनाउंस कर दिया है कि 'लव एंड वॉर' 2026 को ईद पर रिलीज होगी. भंसाली लंबे समय बाद एक लव स्टोरी स्क्रीन पर लेकर आ रहे हैं और इसके लिए एक्साइटमेंट इतनी है कि फिल्म ने रिलीज से पहले ही सॉलिड कमाई का इंतजाम कर लिया है. 

Advertisement

फिल्म को खुद ही प्रोड्यूस करेंगे भंसाली 
पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार 'लव एंड वॉर' के लिए भंसाली ने तगड़ी नॉन-थिएट्रिकल डील कर ली है. इस फिल्म को वो खुद ही प्रोड्यूस करेंगे और किसी स्टूडियो के साथ पार्टनरशिप नहीं करने वाले. 

रिपोर्ट में बताया गया कि संजय लीला भंसाली ने अपनी फिल्म के लिए वो मॉडल फॉलो किया है जो यश राज फिल्म्स और रेड चिलीज जैसे बड़े स्टूडियो अपनाते हैं. उन्होंने फिल्म के फ्लोर्स पर जाने से पहले ही नेटफ्लिक्स के साथ एक पोस्ट-थिएट्रिकल डील साइन कर ली है. उनकी म्यूजिक डील भी लगभग फाइनल ही है. 


रिलीज से पहले ही कमाए 200 करोड़ 
एक सूत्र के हवाले से बताया गया कि 'लव एंड वॉर' के लिए नेटफ्लिक्स से पोस्ट-थिएट्रिकल डील साइन की जा चुकी है. इस डील का बेस प्राइज 130 करोड़ है और फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस से ये और भी आगे बढ़ सकती है. 'भंसाली को म्यूजिक के लिए सारेगामा से 35 करोड़ मिले हैं, जबकि एक लीडिंग नेटवर्क से फिल्म की सैटेलाईट डील को लेकर चर्चा चल रही है जिससे 50 करोड़ के करीब मिल सकते हैं' सूत्र ने कहा.

Advertisement

'लव एंड वॉर' का नॉन-थिएट्रिकल रेवेन्यू 215 करोड़ रुपये के करीब पहुंचने की उम्मीद है. नेटफ्लिक्स ने 'हीरामंडी' की कामयाबी देखते हुए भंसाली की फिल्म प्रीमियम प्राइस में खरीदी है. 

फिल्म की जितनी कमाई, एक्टर्स की उतनी फीस 
रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि भंसाली ने जहां नॉन-थिएट्रिकल डील से फिल्म की प्रोडक्शन कॉस्ट रीकवर की है, वहीं एक्टर्स को मिलने वाली फीस बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस से तय होगी. 

'तीनों लीड एक्टर्स- रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल ने भंसाली के साथ बैकएंड डील्स साइन की हैं. सबसे ज्यादा शेयर रणबीर को मिलना है. भंसाली फिल्म के ग्लोबल डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स के लिए भी एक अमाउंट लेकर चल रहे हैं और रिलीज के बाद ओवरफ्लो शेयर खुद के लिए रखना चाहते हैं. फिल्म के थिएट्रिकल राइट्स/शेयर तीनों एक्टर्स के लिए फीस की तरह होंगे, क्योंकि नॉन-थिएट्रिकल राइट्स से प्रोडक्शन की कॉस्ट निकल चुकी है' सूत्र ने बताया. 

बताया जा रहा है कि 'लव एंड वॉर' का बजट 200 करोड़ के करीब होगा क्योंकि भंसाली एक बड़े स्केल पर फिल्म बनाना चाहते हैं. उनकी फिल्म के प्लॉट में युद्ध भी एक महत्वपूर्ण हिस्सा होगा और वो ऐसे वॉर सीक्वेंस प्लान कर रहे हैं जो पहले कभी नहीं बनाए गए. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement